Hot News

Author name: Vinod Jha

बिहार, समस्तीपुर

पटेल मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी पुरी

नया विचार समस्तीपुर : जिला में रविवार को गणतंत्र दिवस मनाने की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। वहीं प्रशासनी व गैर प्रशासनी कार्यालयों समेत शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण के साथ समारोह भी आयोजित किया जाएगा। अलग-अलग जगहों पर ध्वजारोहण के लिए विभागीय तौर पर समय निर्धारित की गई है। इसको लेकर मुख्य कार्यक्रम पटेल मैदान में आयोजित किया जाएगा। इसमें मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री सह बिहार प्रशासन के ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्रवण कुमार सुबह 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे। पटेल मैदान के कार्यक्रम में इस बार 29 विभागों की ओर से झांकी निकाली जाएगी। प्रभारी मंत्री डीएम व एसपी के साथ पलाटून निरीक्षण कर सलामी लेंगे। उसके बाद पलाटून तिरंगे को सलामी देगी। वहीं डीएम पटेल मैदान के बाद कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण करेंगे। वहीं महादलित टोला व पुलिस केंद्र पर भी ध्वजारोहण किया जाएगा। इधर समस्तीपुर शहर के पटेल मैदान में गणतंत्र दिवस परेड को लेकर फाइनल रिहर्सल किया गया। गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य कार्यक्रम के दौरान भव्य परेड का आयोजन किया जाएगा।

ताजा ख़बर, पटना

76 वां गणतंत्र दिवस आज, गांधी मैदान में सुबह नौ बजे राज्यपाल करेंगे ध्वजारोहण

आमंत्रित लोगों को सुबह 8:30 बजे तक ग्रहण करना होगा स्थान नया विचार पटना– पटना गांधी मैदान में 76वें गणतंत्र दिवस समारोह पर रविवार को राजकीय समारोह होगा. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सुबह नौ बजे ध्वजारोहण करेंगे. समारोह को लेकर गांधी मैदान तिरंगे के रंग में सज-धज कर तैयार है. सुरक्षा को लेकर मंच से लेकर वीआइपी गैलरी तक मेटल डिटेक्टर से जांच की गयी. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने अधिकारियों के साथ गांधी मैदान का निरीक्षण कर तैयारियों को देखा. उन्होंने कहा कि समारोह को लेकर पूरी तैयारी हो गयी है. सुरक्षा के लिए चार सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा 71 जगहों पर 113 मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं. 128 सीसीटीवी कैमरों से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जायेगी. अस्थायी थाने के साथ 18 वाच टावर से गतिविधियों पर नजर रहेगी. तीन क्यूआरटी सक्रिय रहेंगी. समारोह में आमंत्रित लोगों को सुबह 8:30 बजे तक स्थान ग्रहण कर लेना है. लोगों के प्रवेश के लिए अलग-अलग गेट से व्यवस्था की गयी है. समारोह के कवरेज के लिए आनेवाले वाहनों की एंटी सबोटॉज जांच होगी. 15 विभागों की झांकियों का प्रदर्शन होगा : समारोह में प्रशासन के विकास व लोक कल्याणकारी योजनाओं, समाज सुधार अभियान और स्त्री सशक्तीकरण कार्यक्रमों को झांकियों के माध्यम से दिखाया जायेगा. 15 विभागों की झांकियों का प्रदर्शन होगा. अलग-अलग गेट से प्रवेश की व्यवस्था गांधी मैदान में समारोह में आनेवाले लोगों के लिए अलग-अलग गेट से व्यवस्था की गयी है. अतिथियों का प्रवेश : गेट संख्या 10 व 11 स्त्रीओं का प्रवेश :गेट संख्या 12 व 13 आम लोगों का प्रवेश :गेट संख्या 4, 5, 6 व 7 मीडियाकर्मियों का प्रवेश :गेट संख्या 9 परेड में 21 टुकड़ियां होंगी शामिल : परेड में 21 टुकड़ियां शामिल होंगी. यूपी पुलिस भी परेड में शामिल रहेगी. सीआरपीएफ, आइटीबीपी, एसएसबी, एसटीएफ, बीवीसपु(पुरुष), बीवीसपु (स्त्री बटालियन), यूपी पुलिस, बिहार पुलिस (पुरुष), बिहार पुलिस (स्त्री), पटना ट्रैफिक स्त्री, जेल पुलिस, मद्यनिषेध पुलिस, बीएचजी (शहरी), बीएचजी (ग्रामीण), एनसीसी आर्मी (पुरुष), एनसीसी आर्मी (स्त्री), एनसीसी एयरफोर्स स्त्री/पुरुष, एनसीसी नेवी स्त्री/पुरुष, स्काउट गाइड स्त्री/पुरुष, स्वानदस्ता, बीआरसी बैंड शामिल हैं. परेड की कमान दानापुर के एएसपी भानु प्रताप सिंह संभालेंगे, जबकि सेकेंड इन कमांड डीएसपी पल्लवी कुमारी हैं.

बिहार, शिक्षा

परीक्षा केंद्र की बाउंड्री फांदी तो दो साल परीक्षा से वंचित, एफआईआर भी होगी

नया विचार पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट 2025 की वार्षिक परीक्षा 1 से 15 फरवरी और मैट्रिक 2025 की वार्षिक परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक आयोजित होगी। दोनों परीक्षा में कुल 28 लाख, 75 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा फार्म भरा है। जिसमें इंटरमीडिएट 12.90 लाख और मैट्रिक में 15.85 लाख विद्यार्थी शामिल हैं। बिहार बोर्ड ने परीक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी किया है। गेट बंद हो जाने के बाद अगर परीक्षार्थी चहारदीवारी कूद कर अंदर प्रवेश करता है तो उसे दो साल के लिए परीक्षा से निष्कासित कर दिया जाएगा। साथ ही परीक्षार्थी पर प्राथमिक दर्ज की जाएगी। चहारदीवारी कूद कर अंदर प्रवेश करना घृणित अपराध श्रेणी में माना जाएगा। यदि केंद्राधीक्षक की इसमें मिली भगत होती है उस पर परीक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले गेट पर परीक्षार्थियों की गहनता से तलाशी ली जाएगी। लड़कियों के परीक्षा केंद्र पर स्त्री कर्मी तैनात रहेंगे। प्रत्येक केंद्र पर लड़कियों की जांच स्त्री कर्मी करेगी।दो पालियों में होगी परीक्षा, आधे घंटे पहले प्रवेश करना होगा: परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से शुरू होगी। इससे पहले विद्यार्थियों को नौ बजे तक परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश कर जाना होगा। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शुरू होगी। दूसरी पाली के विद्यार्थियों को दोपहर डेढ़ बजे तक परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश कर जाना होगा। इसके बाद परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वारा बंद कर दिया जाएगा। एक बेंच पर बैठेंगे दो परीक्षार्थी: परीक्षा कक्ष में प्रत्येक बेंच पर अधिकतम दो परीक्षार्थी ही बैठेंगे। एक बेंच से दूसरे बेंच के बीच पर्याप्त दूरी रखी जाएगी। इसी आधार पर परीक्षा केंद्र में बेच-डेस्क की व्यवस्था की जाएगी। प्रत्येक 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक के अनुपात में वीक्षकों के प्रतिनियुक्ति की जाएगी। लेकिन प्रत्येक परीक्षा हाल में न्यूनतम दो वीक्षक रहेंगे। सभी वीक्षक प्रत्येक दिन प्रत्येक पाली की परीक्षा शुरू होने के पूर्व विहित घोषणा-पत्र में अंकित करेंगे कि इनके प्रभार के अंतर्गत 25 परीक्षार्थियों की जांच इनके द्वारा कर ली गई है तथा उनके पास कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली है।

बिहार

मुजफ्फरपुर में ट्रक से 25 लाख की विदेशी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

नया विचार – बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब का कारोबार जारी है. मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 लाख रुपये मूल्य की विदेशी शराब जप्त की है. इसके साथ ही दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. यह घटना राज्य में अवैध शराब के बढ़ते नेटवर्क पर गंभीर सवाल खड़े करती है. कैसे सामने आया मामला? मोतीपुर थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली थी कि पंजाब से विदेशी शराब की बड़ी खेप एक ट्रक में लोड होकर जिले में पहुंचने वाली है. सूचना मिलते ही मोतीपुर थाना की टीम ने मोतिहारी-मुजफ्फरपुर फोरलेन पर स्थित चंडीगढ़ ढाबा के पास घेराबंदी की. ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें छिपाकर रखी गई करीब 2000 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई. दो तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ जारी पुलिस ने मौके से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में इन तस्करों ने कुछ अहम जानकारियां दी हैं, जिनके आधार पर स्थानीय कारोबारी और सप्लाई चेन का पता लगाया जा रहा है. ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि इस कार्रवाई से अवैध शराब के नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है. तस्करी के नए तरीके यह पहली बार नहीं है जब पुलिस ने शराब तस्करी पर कार्रवाई की है. इससे पहले भी मुजफ्फरपुर में ऑयल टैंकर, आलू की बोरियां, रिफाइंड तेल और विशेष जैकेटों के जरिए शराब तस्करी के मामले सामने आ चुके हैं. तस्कर हर बार नए-नए तरीके अपनाकर कानून को चुनौती दे रहे हैं.

ताजा ख़बर, बिहार

बिहार के ‘मसीहा ऑफ मुसहर’ को मिला पद्मश्री, इस कार्य के लिए किया गया सम्मानित

नया विचार – गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले शनिवार को केंद्र प्रशासन ने पद्म पुरस्कार का ऐलान कर दिया है. बिहार के भीम सिंह भावेश को उनके योगदान को देखते हुए उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया जाएगा है. उन्हें ‘मसीहा ऑफ मुसहर’ के नाम से भी जाना जाता है। भीम सिंह भावेश कैसे बने ‘मसीहा ऑफ मुसहर’ भीम सिंह भावेश को उनके अतुलनीय योगदान के लिए पद्म श्री सम्मान से सम्मानित किया गया है. भीम सिंह भावेश उर्फ ‘मसीहा ऑफ मुसहर’ पेशे से एक पत्रकार हैं। पिछले 22 वर्षों से वे अपनी संस्था ‘नई आशा’ के माध्यम से इस वंचित समुदाय की शिक्षा, स्वास्थ्य और आजीविका के क्षेत्र में सुधार के लिए काम कर रहे हैं. भीम सिंह भावेश ने भोजपुर और बक्सर जिलों में 100 से अधिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए, जिससे मुसहर समुदाय को स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ हुईं. 8000 से अधिक मुसहर बच्चों को प्रशासनी स्कूलों में नामांकन कराया भीम सिंह भवेश ने 200 से अधिक मुसहर टोलों में शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए हैं. भोजपुर जिले के 13 प्रखंडों में किए गए उनके कार्यों के परिणामस्वरूप 8,000 से अधिक मुसहर बच्चों को प्रशासनी स्कूलों में नामांकित किया गया. उन्होंने एक बड़ा पुस्तकालय भी स्थापित किया है, जिससे समुदाय के बच्चों को शिक्षा का लाभ मिल सके. पद्म पुरस्कार देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक है, जो तीन श्रेणियों में दिए जाते हैं पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री. ये पुरस्कार कला, सामाजिक कार्य, सार्वजनिक मामले, विज्ञान, इंजीनियरिंग, व्यापार, उद्योग, चिकित्सा, साहित्य, शिक्षा, स्पोर्ट्स और सिविल सेवा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता के लिए दिया जाता है.

समस्तीपुर

मोरवा में मनाया गया मतदाता दिवस 

नया विचार मोरवा ।प्रखंड मुख्यालय में बी डी ओ अरुण कुमार निराला की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। बी डी ओ के द्वारा उपस्थिति ब्लाक के कर्मियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ दिलाते हुए उन्होंने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के बारे में जानकारी दी । राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बीडीओ ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रतिवर्ष 25 जनवरी को हिंदुस्तान के चुनाव आयोग के स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह हिंदुस्तान प्रशासन द्वारा अधिक युवा मतदाताओं को नेतृत्वक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए स्थापित किया गया है। मौके पर बीपीआरओ संजीव कुमार, बीपीएम गोपी कृष्ण, काजल कुमारी, पिंकेश कुमार, गणेश सहनी, मो अकबर, राजकुमार पासवान, विजय कुमार, शंभू नाथ सिंह शशि कुमार, रूपेश कुमार कर्ण, अजीत कुमार, रोशन कुमार सहित प्रखंड एवं अंचल के अधिकांश कर्मी मौजूद थे।

समस्तीपुर

शिविर लगाकर जाॅब कार्ड बनाने का निर्देश 

नया विचार मोरवा । मनरेगा भवन में पी ओ रंजीत कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में आवास योजना में आवश्यकता को देखते हुए प्रखंड मुख्यालय में शिविर लगाकर जाॅब कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया। आवास योजना में जाॅब कार्ड की अनिवार्यता के कारण अधिकांश लाभार्थियों के पास जौब कार्ड नहीं होने से कठिनाई हो रही थी। जदयू प्रखंड अध्यक्ष शर्वेन्दु कुमार शरण आदि प्रतिनिधियों द्वारा अधिकारियों से समस्या समाधान के लिए आग्रह के पश्चात जिलाधिकारी की सहमति से पी ओ रंजीत कुमार ने अतिरिक्त डाटा आपरेटर की व्यवस्था कर प्रखंड मुख्यालय में ही शिविर लगाकर जौब कार्ड बनाने का निर्देश दिया है। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि पिंटू कुमार गिरी, पंसस विष्णु देव सहनी, शर्वेन्दु कुमार,प्रवीण कुमार,बालिन्दर राय , सुरेश सिंह, राजेश सहनी, हेमनाथ राय,गौड़ी शंकर राम सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि एवं कर्मी मौजूद थे।

समस्तीपुर

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन 

नया विचार मोरवा । मुश्किल से आजादी पायी, हुआ देश स्वतंत्र हमारा। सारी दुनिया से अच्छा है , हिंदुस्तान का गणतंत्र हमारा। आदि देशभक्ति गीतों से गूंज उठा धर्मपुर बांदे पंचायत। अवसर था गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कवि सम्मेलन का। मणिपाल अकैडमी सह नर्सरी शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र पर आयोजित कवि सम्मेलन में कई जिलों के कवि शामिल हुए। विद्यालय के संस्थापक निदेशक सतीश कुमार, प्राचार्या इंद्रमणि कुमारी, जिला पार्षद कैलाशी दास,अभय कुमार सिंह, विभा देवी,द्वारका राय सुबोध, डॉ सच्चिदानंद पाठक, चांद मुसाफिर, वशिष्ठ राय वशिष्ठ, डॉक्टर प्रेम कुमार पांडे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कवि सम्मेलन का उद्घाटन किया। मोहम्मद परवेज के संचालन में निर्देशक सतीश कुमार एवं प्राचार्या इंद्रमणि कुमारी ने अतिथियों का चादर माला पाग से सम्मानित किया। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कवि सम्मेलन में देश भक्ति गीतों की गूंज से श्रोता ताली बजाने पर मजबूर होते रहे। डॉ एके झा के गीत, मुश्किल से आजादी पाई, हुआ देश स्वतंत्र हमारा , सारी दुनिया से अच्छा है, हिंदुस्तान का गणतंत्र हमारा। देश भक्ति गीत पर श्रोताओं में करतल ध्वनि की। डॉ सच्चिदानंद पाठक के गीत, सुनो दुनिया वालो , हिंदुस्तान हमारा है । देश भक्ति गीत पर श्रोता झूमने लगे। शिक्षक मोहम्मद जावेद आलम के गीत, सोने की चिड़िया हैं, कहते,वह हिंदुस्तान देश हमारा है। गीत पर श्रोता भाव विभोर हो उठे। द्वारका राय सुबोध के गीत,तन वृंदावन मन बरसाना, ने श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। डॉक्टर प्रेम कुमार की मधुर गीत ने भी श्रोताओं को झूमने पर मजबूर किया। चांद मुसाफिर,रामचंद्र चौधरी, वशिष्ठ राय वशिष्ठ, दुखित महतो भक्तराज, किशोरी दास, बैद्यनाथ पंडित प्रभाकर , डॉ मनोहर प्रसाद सिंह, मुकेश कुमार, उमाशंकर सिंह, केदार सिंह आदि ने अपने देशभक्ति परक कविताओं से श्रोताओं का दिल जीत लिया। डॉ मनोहर प्रसाद सिंह ने छात्र-छात्राओं में कलम वितरण किया। मौके पर छात्र, अभिभावक एवं ग्रामीण मौजूद थे।

समस्तीपुर

संविधान गौरव दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा संगोष्टी का आयोजन

नया विचार – संविधान गौरव दिवस के उपलक्ष्य में हिंदुस्तानीय जनता पार्टी समस्तीपुर जिला के द्वारा भाजपा जिला कार्यालय समस्तीपुर में संगोष्ठी का आयोजन किया गया।संगोष्ठी का अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष समस्तीपुर उत्तरी और समस्तीपुर दक्षिणी क्रमशः नीलम सहनी और शशिधर झा ने संयुक्त रूप से किया।संचालन भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रभात कुमार ठाकुर ने किया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए समस्तीपुर उत्तरी जिलाध्यक्ष नीलम सहनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्त्री सशक्तिकरण कर देश के संविधान को मजबूती देने का काम किया जिसमें लोकसभा में 33 प्रतिशत स्त्रीओं के लिए आरक्षण लागू हुआ। वहीं समस्तीपुर दक्षिणी जिलाध्यक्ष शशिधर झा ने कहा कि हिंदुस्तानीय संविधान विश्व मे सबसे बेहतर संविधान है और पीएम मोदी ने देश के नागरिकों को समानता,न्याय, स्वंतंत्रता और सबका साथ सबका विकास के साथ बाबा साहब के सपनो को साकार किया।साथ हि विधान पार्षद डॉ तरूण कुमार ने कहा कि आजादी मिलने के बाद से ही कांग्रेस संविधान से खिलवाड़ करता रहा है,देश में दो दो संविधान को लेकर जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने शहादत दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 समाप्त कर संविधान का रक्षा करते हुए पूरे देश में एक संविधान लागू किया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए बीस सूत्री के उपाध्यक्ष और निवर्तमान जिला अध्यक्ष उपेन्द्र कुमार कुशवाहा ने कहा कांग्रेस अपने शासन काल में संविधान से बार बार खिलवाड़ कर आपातकाल घोषित करके लोगों के साथ अत्याचार किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के रास्ते देश प्रगति पथ पर तेजी के साथ विकास कर रहा है। संगोष्ठी को रोसड़ा के विधायक वीरेंद्र पासवान, भाजपा नेता प्रो विजय कुमार शर्मा, राम सुमिरन सिंह, कैप्टन कमलेश सहनी,प्रो शील कुमार राय, सतेन्द्र सिंह, विमला सिंह, अधिवक्ता कृष्ण कुमार,भाजपा जिला महामंत्री कौशल पाण्डेय,प्रेम दास, जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, सुनील कुमार गुप्ता, मनोरंजन मोदी,ललन सिंह, रूपांजली, जिला मंत्री वीरेन्द्र यादव, जगदेव राम, रामाकांत राय, प्रदीप शाह शिवे, स्त्री मोर्चा जिलाध्यक्ष गीतांजलि, गायत्री सिंह, माला शर्मा , प्रवक्ता नीरज सिंह, आदित्य कुमार, सुनील राय,राजू पटेल, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल शर्मा, मंडल अध्यक्ष सुजय पासवान, दीपक सत्यार्थी, अरविंद कुशवाहा, सुशील चौबे, संग्राम सिंह, विजय शंकर ठाकुर सहित सभी मंडल अध्यक्ष, विष्णुदेव कुशवाहा, अमित सम्राट, रजनीश ईश्वर, सुशील गुप्ता सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया।

अपराध, ताजा ख़बर

सिपाही भर्ती परीक्षा में धांधली का खुलासा, 16 फर्जी कैंडिडेट गिरफ्तार

नया विचार पटना– पटना में सिपाही बहाली के लिए चल रहे फिजिकल टेस्ट का 7वां चरण समाप्त हो गया है. इस दौरान पुलिस ने 16 फर्जी अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया है, जिनका बायोमैट्रिक अटेंडेंस मैच नहीं हुआ था. ये अभ्यर्थी रिटेन एग्जाम में स्कॉलर बैठाकर परीक्षा देने के आरोपी हैं. इसके लिए उन्होंने 1 से 5 लाख रुपये तक की डील की थी. फिजिकल टेस्ट के लिए 9600 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था इस सप्ताह में कुल 9600 अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया था. लेकिन, केवल 7771 अभ्यर्थी ही पहुंचे थे. यह परीक्षा बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल के 21,391 रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है. केंद्रीय चयन पर्षद (CSBC) की ओर से आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा के रिटेन टेस्ट में 1 लाख 7 हजार 79 अभ्यर्थी सफल हुए थे. लगभग 18 लाख अभ्यर्थियों ने दिया था आवेदन यह परीक्षा 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त 2024 को आयोजित की गई थी. इस भर्ती परीक्षा में 17 लाख 87 हजार 720 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था, जिनमें से 12 लाख के करीब अभ्यर्थी शामिल हुए थे. यह परीक्षा पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय (पटना हाई स्कूल) गर्दनीबाग में चल रहा है.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

Recent news

No Posts Found!

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top