प्र अ मुकेश कुमार की अध्यक्षता में विद्यालय में आयोजित किया गया भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की 101वीं जयंती समारोह
नया विचार समस्तीपुर : उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेला पंचरुखी में हिंदुस्तान रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की 101वीं जयंती समारोहपूर्वक प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार की अध्यक्षता में मनाई गई। मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता विनोद कुमार सिंह ने कहा कि जननायक कर्पूरी जी गरीबों, दलितों, अभिवंचितों के रहनुमा थे। समारोह का संचालन छात्रा पूजा कुमारी ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक शत्रुघन कुमार ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार के द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण और शिक्षकों, छात्र- छात्राओं के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। तदोपरांत शिक्षिका विमला कुमारी के द्वारा भजन गायन और मधुलिका कुमारी के द्वारा कर्पूरी जी के जीवनवृत्त को पटल पर रख विषय प्रवेश किया गया। इसके बाद छात्रा निहारिका ऋतु, अर्चना, नंदनी, निशु, शिक्षक मो अमजद हुसैन, शिवशंकर प्र, अंकिता कुमारी, विभा कुमारी, यशवंत कुमार, अनंत कुमार यादव आदि ने विस्तार से जननायक के जीवन के विभिन्न पहलुओं को सामने रखा। प्रधानाध्यापक ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में हिंदुस्तान रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को सादगी का प्रतीक और प्रेरणा पुंज बताया। मौके पर संजीव झा, कैलाश राम, कैलाश सदा, अमरजीत कुमार, मो सद्दाम, रेणु कुमारी, यूथ क्लब और इको क्लब के सदस्य थे। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई।