किसानों को दी गई मशरूम की उन्नत खेती की जानकारी
नया विचार सरायरंजन : प्रखंड के जितवारपुर कुम्हिरा पंचायत स्थित वार्ड 02 में रविवार को डॉ .रेड्डी फाउंडेशन के सौजन्य से मशरूम की उन्नत खेती का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में प्रशिक्षक अखिलेश कुमार ने उन्नत किस्म के मशरूम की उत्पादन विधि,आवश्यक सामग्री एवं मात्रा,सावधानियां, विपणन तथा उसके उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वहीं किसानों को मशरूम के बीज लगाने में प्रयुक्त होने वाले पॉलीबैग की तैयारी का भी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में कुल 30 किसानों ने भाग लिया। मौके पर चंद्र किशोर झा, सुनील कुमार झा,पिंकू झा, राज नारायण राय, शिव कुमार,श्रवण महतो,संजय कुमार झा,दिनेश राय, महेश राम,आलोक कुमार, धनेश्वर महतो, विशेश्वर पासवान,नीलम देवी, संजू देवी सहित तीन दर्जन किसान मौजूद रहे।