Hot News

Author name: Vinod Jha

ताजा ख़बर, समस्तीपुर

किसानों को दी गई मशरूम की उन्नत खेती की जानकारी 

नया विचार सरायरंजन : प्रखंड के जितवारपुर कुम्हिरा पंचायत स्थित वार्ड 02 में रविवार को डॉ .रेड्डी फाउंडेशन के सौजन्य से मशरूम की उन्नत खेती का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में प्रशिक्षक अखिलेश कुमार ने उन्नत किस्म के मशरूम की उत्पादन विधि,आवश्यक सामग्री एवं मात्रा,सावधानियां, विपणन तथा उसके उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वहीं किसानों को मशरूम के बीज लगाने में प्रयुक्त होने वाले पॉलीबैग की तैयारी का भी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में कुल 30 किसानों ने भाग लिया। मौके पर चंद्र किशोर झा, सुनील कुमार झा,पिंकू झा, राज नारायण राय, शिव कुमार,श्रवण महतो,संजय कुमार झा,दिनेश राय, महेश राम,आलोक कुमार, धनेश्वर महतो, विशेश्वर पासवान,नीलम देवी, संजू देवी सहित तीन दर्जन किसान मौजूद रहे।

ताजा ख़बर, सड़क दुर्घटना, समस्तीपुर

सड़क हादसे में बाइक एजेंसी के मैनेजर की मौत

नया विचार सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर स्थित एनएच 28 पर शुक्रवार की दोपहर सड़क हादसे में घायल एक बाइक एजेंसी के मैनेजर की इलाज के दौरान देर शाम में मौत हो गई। मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धुरलख वार्ड 31 निवासी स्व .शिवनारायण मिश्र के पुत्र सुजीत कुमार (49) के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया गया है कि उक्त मैनेजर अपने घर से ताजपुर के लिए चले थे। मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर के समीप एनएच 28 पर अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी। नतीजतन वे गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में घायल मैनेजर को इलाज के लिए समस्तीपुर स्थित सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान देर शाम में उनकी मौत हो गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के पश्चात उसके स्वजनों को सौंप दिया गया।

ताजा ख़बर, बिहार

शराबबंदी के बावजूद बिहार में सबसे ज्यादा पियक्कड़ पटना में, दरभंगा में सबसे कम शराबी

नया विचार पटना– बिहार में सख्त शराबबंदी के बावजूद शराब पीनेवालों की संख्या लाखों में है. पुलिस थानों में दर्ज आंकड़े बताते हैं कि 2024 में एक लाख से अधिक लोग शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार हुए हैं. 2024 में एक जनवरी से 31 दिसंबर तक राज्य भर में शराब पीने के कारण एक लाख 42 हजार 40 लोग गिरफ्तार हुए. बिहार में शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार होनेवालों में पटना के लोगों की संख्या सबसे अधिक है, जबकि सबसे कम गिरफ्तारी दरभंगा जिले में दर्ज की गयी है. शराबबंदी कानून के तहत यह गिरफ्तारी मद्य निषेध विभाग के माध्यम से विभिन्न जगहों पर छापेमारी और अभियान के दौरान हुई है. सबसे अधिक पटना जिले में 17 हजार 617 लोग शराब पीने के कारण गिरफ्तार हुए. वहीं, दरभंगा में सबसे कम 1182 लोग शराब पीने के जुर्म में गिरफ्तार किए गए हैं. पूरे साल में हुई कुल 8 लाख 9 हजार 941 छापेमारी अवैध शराब बिक्री और सेवन के विरुद्ध एक वर्ष में बिहार के विभिन्न जिलों में 8 लाख 9 हजार 941 छापेमारी हुई थी. इसमें कुल एक लाख 19 हजार 941 केस दर्ज हुए. शराब पीने और बीचनेवाले एक लाख 77 हजार 286 लोगों की गिरफ्तारी हुई. 32 लाख 71 हजार 914 लीटर शराब जब्त की गई. इसमें 26.15 लाख लीटर देसी और 6.56 लाख लीटर विदेशी शराब शामिल है. शराब बनाने में काम आनेवाला 137 करोड़ 4 लाख 95 हजार किलो जावा महुआ जब्त किया गया. अवैध शराब लाने-ले जाने और बिक्री में उपयोग होनेवाले 8 हजार 542 वाहन जब्त किए गए। इनमें 6275 दोपहिया हैं. 642 तीन पहिया और 1490 चार पहिया और 135 ट्रक की जब्ती हुई. दूसरे प्रदेशों से सटे जिलों में अधिक गिरफ्तारी यूपी और बंगाल जैसे प्रदेशों की सीमा से सटे जिलों में शराब पीनेवालों की संख्या अधिक है. नेपाल, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल की सीमा इन जिलों से सटे हैं. पटना के बाद भभुआ में सबसे अधिक 8 हजार 722 लोग शराब पीने के अपराध में गिरफ्तार किए गए. पूर्वी चंपारण में 6584, जमुई में 4078, मधुबनी में 4130, किशनगंज में 2517 और सीवान में 5580 लोगों की गिरफ्तारी हुई. अप्रैल 2022 में शराबबंदी कानून में बदलाव के तहत पहली बार शराब पीकर पकड़े जानेपर 2 से 5 हजार तक जुर्माना देकर सजा से बचने का प्रावधान जोड़ा गया था. इसके पहले शराब पीकर पकड़े जाने पर सीधा जेल जाना पड़ता था. मजिस्ट्रेट के सामने या न्यायालय से शुल्क राशि लेकर जमानत मिल जाता है. 1 अप्रैल 2016 से पूर्णशराबबंदी कानून बिहार में एक अप्रैल 2016 से पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. इस कानून के प्रावधानों में 5 बार बदलाव किए जा चुके हैं. राज्य प्रशासन ने 2024 में शराबबंदी कानून को सीसीए के दायरे में लाया है. शराब माफियाओं पर सीसीए लगाने का प्रावधान है. शराब के धंधे में जुटे लोगों की संपत्ति जब्त करने का प्रावधान है.

ताजा ख़बर, समस्तीपुर

सीएम के आगमन को ले वारिसनगर का शेखोपुर तैयार

नया विचार समस्तीपुर –  अगामी 13 जनवरी को जिले में सीएम का प्रगति यात्रा को लेकर वारिसनगर प्रखंड के शेखोपुर पंचायत में तैयारी अंतिम चरण में चल रहाहै। वहीं तैयारी का जायजा लेने शनिवार को भी डीएम रोशन कुशवाहा व एसपी अशोक मिश्रा शेखोपुर गांव स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचकर तैयारी का जायजा लिया। साथ ही सभी पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा की इसमें सभी प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट व कर्मी 13 जनवरी को सुबह आठ बजे अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर हर हाल में आ जाना है। बीडीओ अजमल परवेज ने बताया की डीएम के द्वारा गाड़ी का पार्किंग स्थल, वीआईपी का अलग, भी भी आईपी का अलग, सभी प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी का अलग पार्किंग बनाने का निर्देश दिया। बीडीओ अजमल परवेज ने बताया कि मुख्यमंत्री में निर्धारित कार्यक्रम को संपन्न कल्याणपुर सिंगार प्रखंड अंतर्गत मुकापुर रेल गुमटी के पास मंदिर के सामने लगे शिलापट्ट पर आरओबी का शिलान्यास करेंगे। शिलान्यास उपरांत सड़क मार्ग से 12 बजे दिन में शेखोपुर गांव स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर सर्वप्रथम जनप्रतिनिधि लोगो से मुलाकात करेंगे उसके बाद शिव मंदिर के सामने पौधारोपण करेंगे, उसके बाद उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास करेंगे और विभिन्न विभागों का लगाए गए स्टालों का दर्शन करेंगे। साथ ही स्टॉल के पास लाभार्थियों से भी मिलेंगे। उसके उपरांत तालाब में मछली का जीरा छोड़ेंगे और आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण करेंगे। कल्याणपुर में यात्रा की तैयारी पूरी प्रखंड के वासुदेवपुर व मुक्तापु में अगामी 13 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है। वासुदेवपुर गांव में सीएम के आगमन को लेकर आमस दरभंगा सिक्स लेन पर बने हेलीपेड का काम पूर्ण कर लिया गया। वासुदेवपुर गांव से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर नगर निगम क्षेत्र के मुक्तापुर मोइन का जल जीवन हरियाली के तहत मोइन का जीणर्णोद्धार को लेकर मुख्यमंत्री के द्वारा भ्रमण कार्यक्रम को लेकर पदाधिकारी के द्वारा हैलीपैड स्थल से लेकर मुक्तापुर मोइन तक सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैरिकेडिंग कर व्यवस्था चारों ओर चुस्त दुरुस्त की जा रही है। सीएम के कार्यक्रम को लेकर दोनों स्थल पर नियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की देख रेख में जगह जगह जिला पुलिस बल व अन्य जिला के पुलिस पदाधिकारी व स्त्री पुलिस बल सहित अन्य अधिकारी निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे. समस्तीपुर स्टेशन पर आरपीएफ व जीआरपी रही चौकस मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दरभंगा परिभ्रमण के मद्देनजर समस्तीपुर स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी द्वारा डॉग स्क्वायड के साथ स्टेशन पर खड़ी ट्रेनों, यात्री प्रतीक्षालय, नॉर्थ साइड सर्कुलेटिंग एरिया में गहन चेकिंग अभियान चलाया गया है। इसमें जीआरपी समस्तीपुर इंस्पेक्टर बीडी आलोक और आरपीएफ समस्तीपुर के इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा के साथ सब इंस्पेक्टर विवेक कुमार, सब इंस्पेक्टर श्याम सुन्दर कुमार, राजेश कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार यादव सहित अन्य अधिकारी और जवानों ने भी हिस्सा लिया है।

बिहार, समस्तीपुर

मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा के दिन शहर के ट्रैफिक व्यवस्था में की गई बदलाव

नया विचार समस्तीपुर : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समस्तीपुर ने शनिवार की संध्या प्रेस कॉन्फ्रेंस कर  मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा कार्यक्रम को लेकर समस्तीपुर के ट्रैफिक प्लान में बदलाव की जानकारी मीडिया कर्मियों को दिया है  जो निम्न प्रकार है। रूट डायवर्जन प्लान (नोट-गाडी चाहनों का परिचालन सुबह 09.00 बजे से सध्या 06.000 बजे पुर्णत प्रतिबंधित रहेगी) 1 . कल्याणपुर चौक-दरभंगा से पूसा एवं बेगुसराय जाने वाली वाहन को ताजपुर होते हुए अपने गंतव्य स्थल के लिए प्रस्थान करेगे। 2 .विशनपुर चौक रोसडा से आने सभी भाडी वाहनो को विसनपुर से दलसिंहसराय की ओर प्रस्थान करेगी। 3 . मुसरीघरारी चौराहा-दरभंगा जानेवाली वाहन को ताजपुर होते हुए अपने अपने गंतव्य स्थल के लिए प्रस्थान करेगें। किसी प्रकार के व्यवसायिक वाहन का परिचालन बंद रहेगा। 4 .ताजपुर सुभाष चौक-समस्तीपुर आने वाली वाहन को ताजपुर होते हुए अपने अपने गंतव्य स्थल के लिए प्रस्थान करेंगे। किसी प्रकार के व्यवासायिक वाहन का परिचालन बंद रहेगा। (समस्तीपुर नगर क्षेत्र का आंतरिक ट्रैफिक प्लान) सुबह 09.00 से संध्या 04.00 बजे तक चरपहिया, तीनपहिया वाहन पुर्णतः बंद रहेगी 1 . मसरीघरारी से आने वाली छोटी वाहनो का परिचालन समस्तीपुर शहर के लिए बारह पत्थर मोड से होते हुए एस०सी०एस०टी थाना डी०आर०एम०चौक से स्टेशन की ओर थानेश्वर स्थान से ऑभरब्रीज के नीचे से ताजपुर रोड जा सकेगी 2 .मुख्यमंत्री के समाहरणालय मे आगमन के उपरांत दो पहिया वाहनो को रेलवे ऑभरब्रीज से ताजपुर की ओर जा सकेगे। 3 . मगरदही से आनेवाली वाहने बहादुरपुर होते हुए रेलवे कॉसिग होते हुए मुसरीघरारी की ओर जा सकेंगे। नोट-एम्बुलेंन्स एवं फायर विग्रेड व अन्य आपाताकालीन वाहन का रास्ता  दिया जायेगा।

आपदा, शिक्षा, समस्तीपुर

उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेला पंचरूखी में स्कुली छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा से संबंधित दी गई जानकारी

नया विचार समस्तीपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेला पंचरूखी में प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा योजना अंतर्गत सुरक्षित शनिवार का आयोजन किया गया।इस अवसर पर नोडल शिक्षिका कंचन कुमारी और बीबी शकीला रहमान ने सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी को साझा किया। उन्होंने सड़क परिवहन,सड़क पर वाहन चलाने हेतु बने नियमों का पालन करने,दो पहिए गाड़ी को चलाते समय हेलमेट,फिट कपड़े, जूते, चश्मा आदि का उपयोग करने पर बल दिया। ने वहीं शिक्षक संजीव कुमार झा ने ट्रांसपोर्ट रूल से बच्चों को अवगत कराया।मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।

अपराध, बिहार, समस्तीपुर

बिथान में सीएसपी संचालक से हुई लुट काण्ड में पुलिस अनुसंधान जारी अपराधी पकड़ से बाहर

नया विचार समस्तीपुर : आज शनिवार दिन समय करीब 11:15 बजे बिथान थाना अन्तर्गत फुशहो-बरदौनी मार्ग के बीच सीएसपी संचालक नवीन कुमार पे०- राजेश साहू सा०-उजान वार्ड नं-09 थाना-बिथान, जिला-समस्तीपुर का एक मोटरसाईकिल पर सवार 03 अज्ञात अपराधकर्मियों से रूपये छीनने के कम मे हाथापाई हुई। इसी कम में अपराधकर्मियों के द्वारा सीएसपी संचालक नवीन कुमार को गोली मार दी गई एवं उनसे रूपये लेकर फरार हो गये। उक्त घटना की सूचना मिलते ही बिथान थाना पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुँची एवं ग्रामीणों के सहयोग से घायल को इलाज हेतू बेगूसराय भेजा गया। पुलिस घटना के सभी बिंदुओं पर गहनता से जाँच कर रही है। FSL टीम एवं DIU टीम को सूचना दी गई है। आस-पास के सी०सी०टी०वी० फूटेज खंगाले जा रहे हैं। विधि सम्मत अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। घायल पीडित वर्तमान में खतरे से बाहर हैं। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया हैं और पुलिस अधीक्षक महोदय, समस्तीपुर घटनास्थल के लिए प्रस्थान कर चुके हैं।

अपराध, ताजा ख़बर

एलएनटी फाइनेंस कर्मी से अपराधियों ने पचास हजार रुपए लूटे

नया विचार प्रतिनिधि,मोरवा : हलई थाना क्षेत्र अन्तर्गत बांगड़ के निकट सुनसान सड़क पर शनिवार की शाम मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने एलएनटी फाइनेंस कंपनी के कर्मी से पचास हजार रुपए लूट लिये। इसकी सूचना मिलते ही हलई थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। फाइनेंस कर्मी की पहचान बेगुसराय जिला के मंझौल थाना अंतर्गत पारो गांव निवासी पिंटू कुमार बताया गया है। वह एलएनटी फाइनेंस कंपनी के कौआ शाखा में काम करता है। दिनभर कलेक्शन के बाद वह कौवा शाखा लौट रहा था। पीछा करते हुए एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने रोक कर फैट से मारना शुरू किया। फिर मोटरसाइकिल की चावी छीनकर उसकी डिक्की में रखे पचास हजार रुपए लेकर अपराधी फरार हो गए। वे मफलर से अपना मुंह बांधे हुए थे। स्थानीय लोगों की सहायता से कर्मी द्वारा घटना की सूचना हलई थाना अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह को दी गई। थानाध्यक्ष द्वारा मौके पर पहुंच कर छानबीन करते हुए कर्मी को थाने पर लाकर पूछताछ की जा रही है। समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है।

ताजा ख़बर, बिहार

बीपीएससी छात्रों की मांगों को लेकर जन सुराज का प्रतिनिधिमंडल बिहार के राज्यपाल से मिला

नया विचार पटना –  आज जन सुराज पार्टी का प्रतिनिधिमंडल, पार्टी अध्यक्ष मनोज हिंदुस्तानी के नेतृत्व में राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचा। राज्यपाल से मुलाकात के बाद मनोज हिंदुस्तानी ने मीडिया से बातचीत की और बताया कि हमने छात्रों के आंदोलन से संबंधित सारी बातों से अवगत कराया उन्होंने हमारी बातों को ध्यान से सुना और हमारे ज्ञापन को शुरू से अंत तक अच्छे से पढ़ा। राज्यपाल ने हमसे सबसे पहला सवाल किया कि प्रशांत जी की तबियत कैसी है। हमने उन्हें बताया कि वह ICU में थे और अभी उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। लेकिन अभी भी उनका अनशन जारी है। यह सुनने के बाद महामहिम राज्यपाल जी ने अपील की, प्रशांत किशोर अपना अनशन तोड़ दें।  उन्होंने आगे कहा जहां तक हमारी और छात्रों की मांगों का सवाल था, राज्यपाल जी ने कहा कि ये मांगे जायज़ लगती हैं और छात्रों के शिष्टमंडल को मुख्यमंत्री से मिलवाया जा सकता है। लेकिन उन्होंने प्रशांत किशोर के स्वास्थ को मद्देनजर रखते हुए उन्हें अनशन तोड़ने की अपील की। प्रतिनिधिमंडल में पार्टी अध्यक्ष मनोज हिंदुस्तानी, किशोर कुमार, सरवर अली, सीताराम यादव, ललन यादव, एन.पी मंडल, अरविंद सिंह शामिल थें।

ताजा ख़बर, बिहार

जीरो टॉलरेंस पर बिहार पुलिस, 32 लाख रुपये की वसूली मामले में SHO गिरफ्तार, ड्राइवर फरार

  नया विचार सारण– बिहार के सारण जिले में पुलिस महकमे में रिश्वतखोरी का बड़ा मामला सामने आया है. जिसके बाद सारण पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार को 32 लाख रुपये की अवैध वसूली के आरोप में हिरासत में ले लिए है. साथ ही चालक अनिल कुमार सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. क्या है मामला ? दरअसल यह घटना 10 जनवरी 2025 की है, जब रोहन कुमार नामक व्यक्ति 64 लाख रुपए लेकर कारोबार के लिए मुजफ्फरपुर जा रहा था. तभी मकेर थाने की पुलिस गाड़ी ने उसे रेवा घाट के पास रोक लिया और शराब होने की सूचना है कहकर वाहन की जांच करने लगे. जांच के दौरान बैग में रखे रुपए को बैग समेत अपने पुलिस वाहन में रख लिया और फिर उन्हें गांव की ओर ले गए. जहां धमकी देते हुए कहा कि तुम सब को गांजा और शराब के केस में फंसा देंगे और उनसे एक बैग जिसमें 32 लाख रुपए थे, उसे अपने पास रख लिया और एक बैग उन्हें वापस कर दिया. तत्काल कार्रवाई इस घटना के बाद पीड़ित ने तुरंत इसकी शिकायत की. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा से इसकी जांच कराई. जांच में आरोप सही पाए गए. जिसके बाद सारण पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया है. गिरफ्तार पुलिसकर्मियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

Recent news

No Posts Found!

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top