Hot News

Author name: Vinod Jha

nayavichar.com पर संपादक हैं। पटना स्थित स्वतंत्र पत्रकार और लेखक व एक दशक से अधिक का व्यापक अनुभव है। पत्रकारिता, प्रकाशन और विज्ञापन में अनुभव सभी प्रकार की सामग्री के साथ काम करने में सक्षम बनाता है: ब्लॉग पोस्ट, सोशल मीडिया सामग्री अच्छी तरह से शोध किए गए लेख और साथ ही प्रेस विज्ञप्तियाँ। यदि आप उच्च-गुणवत्ता वाली सामग्री की तलाश में हैं, तो nayavicharnews@gmail.com पर संपर्क करें। विशेषताएँ: रिपोर्टिंग, पत्रकारिता, लेखन और संचार, सोशल मीडिया

ताजा ख़बर, बिहार

बिहार के बाजारों में 500 के नकली नोट; कहीं आपकी जेब में तो नहीं? ऐसे करें पहचान

नया विचार पटना– बिहार के बाजार में जो नकली नोट भेजे गए हैं उसमें अंग्रेजी में Reserve Bank of India की जगह Resarve Bank of India छपा है। विशेष शाखा ने तस्करों की इस गलती को पकड़ते हुए नोट का नमूना भी अपने पत्र के साथ जिलों को भेजा है। बिहार में नकली नोट के तस्कर फिर से सक्रिय हो गए हैं। बाजार में बड़े पैमाने पर 500 रुपए के नकली नोट उतारे जाने की खुफिया सूचना के बाद पटना पुलिस चौकस हो गई है। नकली नोट खपाने की खुफिया जानकारी के बाद तस्करों के मंसूबे नाकाम करने में पुलिस जुट गई है। बिहार पुलिस की विशेष शाखा ने पटना सहित सभी जिलों को अलर्ट कर दिया है। डीएम के साथ एसएसपी और एसपी को इस बाबत पत्र लिखा है। इस पत्र में नकली नोट के धंधे पर रोक लगाने के लिए विशेष जांच अभियान चलाने को कहा गया है। सूत्रों के मुताबिक विशेष शाखा की आसूचना एवं सुरक्षा प्रभाग को जानकारी मिली है कि तस्कर पांच सौ रुपए के नकली नोट बाजार में खपा रहे हैं। नोट को बारीकी से तैयार किया गया है लेकिन तस्करों ने एक बड़ी चूक कर दी है। बाजार में जो नकली नोट भेजे गए हैं उसमें अंग्रेजी में Reserve Bank of India की जगह Resarve Bank of India छपा है। विशेष शाखा ने तस्करों की इस गलती को पकड़ते हुए नोट का नमूना भी अपने पत्र के साथ जिलों को भेजा है। इस गलती को पकड़कर आप भी असली और नकली की पहचान कर सकते हैं। पांच सौ रुपए के नकली नोट की जानकारी साझा करते हुए पुलिस की खुफिया इकाई ने जिलों में विशेष जांच अभियान चलाने को कहा है। साथ ही प्रशासनिक सतर्कता बरतते हुए कार्रवाई की सलाह दी है। नकली नोट की बरामदगी और इसे बाजार में खपाने से रोकने के लिए उठाए गए कदमों से विशेष शाखा को अवगत कराने को भी कहा गया है।

ताजा ख़बर, बिहार

मुजफ्फरपुर में जिंदा जली महिला, खाना बनाने के दौरान चूल्हे से भड़की थी आग

नया विचार मुजफ्फरपुर- मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना इलाके में खाना बनाने के दौरान हुए हादसे में एक स्त्री जिंदा जल गई। जानकारी के मुताबिक केशोपुर गांव में गुरुवार सुबह करीब दस बजे खाना बनाने के दौरान चूल्हे की चिंगारी से भड़की आग की चपेट में आने से शंकर राय की पत्नी गणिता देवी (40) की जलकर मौत हो गई। हादसे के दौरान परिजन घर पर नहीं थे। घर से आग की लपटें और धुआं उठता देखकर आसपास के लोग दौड़े, तब तक स्त्री की जलकर मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान अफरा-तफरी मची रही। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। वहीं, जले शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। शंकर राय मनियारी थाने के काजीइंडा चौक के पास एक चूड़ा मिल में काम करता है। पत्नी की आग लगने से जलकर मौत की सूचना पर वह पहुंचा। उसे चार शिशु हैं। मुखिया दिनेश पुष्पों ने बताया कि खाना बनाने के दौरान स्त्री के कपड़े में आग पकड़ लिया। शोर मचाकर भागने के क्रम में वह आंगन में गिर गई, जिसके बाद कपड़े में पूरी तरह से आग लग गई। इधर, सकरा थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि खाना बनाने के दौरान आग लगने से जलकर स्त्री की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

ताजा ख़बर, बिहार, समस्तीपुर

सिमरी बख्तियारपुर रेल परिसर स्थित रेल भूमि के संपर्क संख्या 16 सी तथा 27 सी के मध्य अतिक्रमण हटाया गया

नया विचार समस्तीपुर – समस्तीपुर मंडल के सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर अतिक्रमण मुक्ति हेतु अभियान चलाया गया। इस में स्टेशन परिसर तथा रेलवे फाटक में मध्य अवैध रूप से अतिक्रमित करके बनाई गई दुकानों को रेल प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीन से तोड़ कर हटाया गया। इस क्रम में वहां पर अवैध रूप से चल रहे दुकान सहित अन्य दुकानों को भी हटाया गया। रेलवे की इस कार्यवाई को स्थानीय लोगों और यात्रियों द्वारा काफी सराहा जा रहा है तथा अतिक्रमण को हटाने के लिए रेल प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई का स्वागत किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन परिसर और रेल फाटक संख्या 16 सी तथा 17 सी के बीच रेल परिसर में चल रही इन 157 अवैध दुकानों को हटाने से रेलवे की 5500 वर्ग मीटर भूमि अतिक्रमण मुक्त हुई है, जिससे अब यात्रियों को भी आने जाने में सहूलियत होगी।इस कार्रवाई से यात्रियों और स्थानीय लोगों में हर्ष व्याप्त है। उन्होंने रेल प्रशासन को धन्यवाद दिया है । विदित हो कि रेल प्रशासन ने इस कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है और अवैध दुकानों को हटाकर रेल परिसर को साफ कर दिया है। यह कार्रवाई रेलवे की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करने और यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा की सुविधा प्रदान करने के लिए की गई है। स्थानीय लोगो ने कहा कि “हम रेल प्रशासन को इस कार्रवाई के लिए धन्यवाद देते हैं और उम्मीद करते हैं कि वे भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयां करते रहेंगे जो यात्रियों और स्थानीय लोगों के हित में होंगी”। —————-

समस्तीपुर

खेल मैदान के निर्माण कार्य का निरीक्षण, दिए गए महत्त्वपूर्ण निर्देश 

नया विचार प्रतिनिधि, मोरवा: प्रखंड क्षेत्र के सारंगपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या 5 स्थित उच्च विद्यालय परिसर में करीब 9 लाख 84 हाजर रुपए की लागत से मनरेगा योजना के द्वारा बन रहे स्पोर्ट्स मैदान के निर्माण कार्य का निरीक्षण गुरुवार को पीओ रंजीत कुमार ने किया। वहीं पीओ ने मौजूद मनरेगा के जेई,पीटीए, अभिकर्ता पीआरएस को पारदर्शिता के साथ निर्माण कार्य करने का निर्देश दिया है। बताते चलें कि यहां स्पोर्ट्स मैदान में बैडमिंटन, वॉलीबाल, बास्केटबॉल, रनिंग ट्रैक की प्रस्तावित सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेगी जिसके चलते निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण करने के बाद क्षेत्र के खिलाड़ियों को इससे काफी सहूलियत होगा। पीओ ने कहा कि प्रथम चरण में मोरवा प्रखंड के 7 पंचायतों के विभिन्न विद्यालयों में मनरेगा योजना से स्पोर्ट्स मैदान का निर्माण करीब 70 लाख रुपए से अधिक की लागत से कराया जा रहा है। मौके पर कनीय अभियंता सारिका कुमारी, कनीय अभियंता प्रमोद कुमार सिंह, पंचायत रोजगार सेवक शत्रुघ्न लाल ठाकुर, पंचायत तकनिकी सहायक मनोज कुमार के अलावा मुखिया, प्रधानाध्यापक, शिक्षक सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

समस्तीपुर

अवैध निर्माण पर राजस्व अधिकारी ने लगाई रोक

नया विचार सरायरंजन । सरायरंजन अंचल अंतर्गत खजुरी काली मंदिर के समीप गैरमजरुआ खास जमीन पर गांव के ही कतिपय लोग अवैध तरीके से चहारदीवारी का निर्माण करा रहे थे। ग्रामीणों की शिकायत पर राजस्व अधिकारी प्रीति कुमारी मिश्रा ने गुरुवार के दोपहर उक्त जगह पर पुलिस बल के साथ पहुंची। साथ ही उन्होंने गैर मजरूआ जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी। इस संबंध में राजस्व अधिकारी प्रीति कुमारी मिश्रा ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर उक्त जमीन की प्रशासनी अमीन से मापी कराई गई है। मापी के पश्चात ग्रामीणों की शिकायत सही पाई गई। इसलिए उक्त जमीन पर निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। मौके पर राजस्व कर्मचारी नीरज कुमार गुप्ता, अंचल अमीन खालिद हुसैन, सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तय मौजूद रहे।

बिहार, समस्तीपुर

जलसंसाधन मंत्री ने चार दर्जन से अधिक लोगों को दिलाई जदयू की सदस्यता 

नया विचार सरायरंजन : प्रखंड क्षेत्र के रायपुर बुजुर्ग पंचायत के रसलपुर एवं किशनपुर यूसुफ पंचायत के खालिसपुर में गुरुवार को जदयू सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। सदस्यता ग्रहण समारोह में बिहार प्रशासन के जलसंसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने चार दर्जन से अधिक लोगों को जदयू की सदस्यता दिलाई। इन सभी को मंत्री ने जदयू का पट्टा एवं माला पहनाकर सम्मानित किया और पार्टी की सदस्यता दिलाई। आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि सुबह के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों से प्रभावित होकर जनता का रुझान जदयू की ओर बढ़ा है। इसलिए हर आयु वर्ग के लोग बढ़ चढ़कर जदयू की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में जदयू की सदस्यता ग्रहण कर मुख्यमंत्री के हाथ को मजबूत करें। सदस्यता ग्रहण समारोह की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाश्रय एवं संचालन पूर्व जिप सदस्य हरेराम सहनी ने किया। मौके पर जदयू नेता सह पैक्स अध्यक्ष राम कुमार झा, उपप्रमुख संजीव कुमार ठाकुर,पंचायत अध्यक्ष दिनेश महतो, मंतोष कुमार,विनोद कुमार सहनी, मनीष यादव, ललन दास, रंजीत प्रसाद, देवनंदन राय, विद्याकर झा, दिनेश कुमार झा, मो. सरवर, रजनीकांत चौधरी, मुखिया मिथिलेश कुमार, अजय राय, गौतम गोस्वामी, संजय कुमार राय,भोला कुमार, उमेश चन्द्र झा, अजीत कुमार झा, मुकेश कुमार राय, इजहार असरफ, नागराज झा, विकास कुमार ठाकुर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

ताजा ख़बर, समस्तीपुर

ठंड के कारण 14 जनवरी तक जिला अधिकारी ने दिया विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधि बंद करने का आदेश 

नया विचार समस्तीपुर – समस्तीपुर जिला अधिकारी रोशन कुशवाहा ने बढ़ती ठंड को देखते हुए समस्तीपुर के वर्ग आठवीं तक प्रशासनी एवं गैर प्रशासनी विद्यालयों में 14 जनवरी तक शैक्षणिक गतिविधि को बंद किया गया है। इस आशय का जिलाधिकारी ने पत्र जारी किया है।

ताजा ख़बर

सीटेट दिसंबर 2024 रिजल्ट जारी

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( सीटीईटी ) का दिसंबर 2024 सत्र का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। परीक्षार्थी अपना परिणाम ctet.nic.in पर जाकर चेक करें नया विचार । सीबीएसई ने दिसंबर 2024 सत्र की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( सीटीईटी ) का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। परीक्षार्थी अपना परिणाम  https://cbseresults.nic.in/CtetDec24/CtetDec24q.htm पर जाकर चेक कर सकते हैं। नतीजे ( CTET December 2024 Result ) चेक करने के लिए रोल नंबर डालना होगा। सीटीईटी दिसंबर परीक्षा का आयोजन 14 व 15 दिसंबर, 2024 को किया गया था। सीटीईटी परीक्षा की आंसर की 1 जनवरी 2025 को जारी कर दी गई थी और अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए 5 जनवरी 2025 तक का समय दिया गया था। सीटीईटी छात्रों की मार्कशीट और योग्यता प्रमाण पत्र भी जल्द ही डिजिलॉकर में अपलोड कर दिए जाएंगे। उम्मीदवार सीटीईटी दिसंबर-2024 के अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र में दिए गए अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि सीबीएसई हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है। सीटेट के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर -2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। इस परीक्षा को पास करने वाले परीक्षार्थी देशभर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। CBSE CTET Result : उम्मीदवार कैसे CTET परीक्षा का परिणाम चेक करें- 1. उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा। 2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए लिंक ‘CTET Result 2024’ पर क्लिक करना होगा। 3. अब आपको लॉग इन करने के लिए अपना रोल नंबर डालकर सबमिट पर क्लिक करना होगा। 4. अब आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा। 5. अब आप अपने रिजल्ट में लिखी सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ लें। 6. अब आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं। 7. भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लीजिए। सीटीईटी न्यूनतम अंक सीटीईटी परीक्षा को पास करने के लिए किसी भी अभ्यर्थी को न्‍यूनतम योग्यता अंक हासिल करना आवश्यक है। सामान्य वर्ग के छात्रों को परीक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत (90 अंक ) लाना जरूरी है। वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों के लिए यह न्यूनतम अंक 55 प्रतिशत (82 अंक) है। जानें सीटीईटी जुलाई 2024 सत्र का रिजल्ट कैसा रहा था जुलाई सत्र सीटीईटी पेपर-1 में 8,30,242 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 6,78,707 ने एग्जाम दिया था। इसमें 1,27,159 पास हुए थे। वहीं सीटीईटी पेपर-2 में 16,99,823 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 14,07,332 ने एग्जाम दिया। इसमें 2,39,120 पास हुए हैं।

समस्तीपुर

सम्मानित किए गए भाजपा जिला अध्यक्ष

नया विचार सरायरंजन : प्रखंड अंतर्गत धर्मपुर पंचायत के मनिका गांव में गुरुवार को नव मनोनीत भाजपा जिला अध्यक्ष को स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने समारोह पूर्वक स्वागत किया। स्थानीय पंचायत के मुखिया मो.अलाउद्दीन और सरपंच मनीष कुमार झा एवं सभी वार्ड सदस्यों के ने भाजपा जिलाध्यक्ष (दक्षिणी) शशिधर झा के आवास पर स्वागत सह सम्मान समारोह किया । मौके पर उपमुखिया नंदू साह,रजनीश सिंह,शिवेश राम,संजय राय, रघुवीर सहनी,दरोगी दास,चंदन महतो मोहम्मद सरवर ,चन्द्र प्रकाश महतो,मुन्ना झा,विनोद झा,अरविंद महतो सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

ताजा ख़बर, बिहार, समस्तीपुर

धान अधिप्राप्ति को लेकर डीएम ने किया अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

नया विचार समस्तीपुर  : जिला पदाधिकारी, समस्तीपुर की अध्यक्षता में बुधवार को धान अधिप्राप्ति से सम्बन्धित समीक्षा बैठक आहूत की गयी। जिसमें अपर समाहर्ता समस्तीपुर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी समस्तीपुर, जिला सहकारिता पदाधिकारी समस्तीपुर, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम समस्तीपुर एवं समस्तीपुर जिला के सभी प्रखण्डों के पैक्स अध्यक्ष / प्रबंधक उपस्थित हुए। जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा धान अधिप्राप्ति कार्य में अपेक्षित प्रगति लाने हेतु किसानों से अधिक से अधिक मात्रा में धान की खरीद करने हेतु निदेशित किया गया। किसानों को अधिप्राप्त धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 48 घंटे के अंदर भुगतान तथा सी० एम० आर०, राज्य खाद्य निगम, समस्तीपुर को आपूर्ति में तेजी लाने हेतु निदेशित किया गया।

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

Recent news

No Posts Found!

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top