Ayodhya Deepotsav 2025: अयोध्या में भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण के रूप में सजे कलाकार जिस पुष्पक विमान पर सवार थे, उसे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने हाथों से खींचा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
#WATCH | Ayodhya | UP CM Yogi Adityanath pulls the chariot or ‘Pushpak Vimaan’, on which artists dressed up as Lord Ram, Mata Sita and Lakshman are seated
(Source: ANI/UP Govt) pic.twitter.com/sNcF0Hou4Q
— ANI (@ANI) October 19, 2025
सीएम योगी ने कलाकारों की आरती उतारी
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण के रूप में सजे कलाकारों की आरती उतारी. उसके बाद सभी को उन्होंने तिलक लगाया और दक्षिणा भी दी.
#WATCH | Ayodhya | UP CM Yogi Adityanath carries out Aarti of artists dressed up as Lord Ram, Mata Sita and Lakshman
(Source: ANI/UP Govt) pic.twitter.com/9tCMdKhEWR
— ANI (@ANI) October 19, 2025
अयोध्या में निकाली गई झांकी
उत्तर प्रदेश प्रशासन के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने रविवार को भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में रामायण काल की झांकियों को जय श्रीराम का ध्वज लहराकर रवाना किया. इस दौरान पूरा माहौल जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा. सूचना विभाग, अयोध्या विकास प्राधिकरण और पर्यटन-संस्कृति विभाग की कुल मिलाकर 22 झांकियां, जैसे ही रामपथ से गुजरीं, श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सजीव पात्रों और आधुनिक तकनीक से सजी इन झांकियों में श्रीराम के जीवन और रामायण के सातों कांड-बालकांड, अयोध्याकांड, अरण्यकांड, किष्किन्धाकांड, सुंदरकांड, लंकाकांड और उत्तरकांड का प्रदर्शन किया गया है. हर झांकी अपनी कथा कहती नजर आई; कहीं राम जन्म का उल्लास था, तो कहीं लंका विजय का पराक्रम. कलाकारों ने संगीत, नृत्य और अभिनय के माध्यम से त्रेतायुग की मर्यादा, भक्ति और आदर्शों को जीवंत कर दिया.
ये भी पढ़ें: रिकाॅर्ड 26 लाख दीयों के साथ होगा रामलला का स्वागत, दीपोत्सव 2025 के लिए सजी अयोध्या नगरी
The post Ayodhya Deepotsav 2025: पुष्पक विमान में राम-सीता और लक्ष्मण, सीएम योगी ने खींचा रथ, देखें Video appeared first on Naya Vichar.