Baby Names: घर पर जब एक बेटे का जन्म होता है तो ऐसे में चारों तरफ एक जश्न का माहौल बन जाता है. सभी इस नन्ही सी जान के पीछे लग जाते हैं. सभी के मन में सिर्फ एक विचार होता है कि इस शिशु को किसी भी तरह की कोई समस्या या फिर परेशानी न हो. माता-पिता के साथ ही पूरा परिवार भी इस शिशु की जरूरतों का ख्याल रखने में जुट जाता है. जब एक शिशु का जन्म होता है तो पूरे परिवार की जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती हैं. इन्हीं जिम्मेदारियों में से एक जिम्मेदारी होती है इसके लिए एक नाम का चुनाव करने की. आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की हो सकती है जिनके घर पर हाल ही में एक बेटे का जन्म हुआ है. आज हम आपके इस नन्हें से घर के चिराग के लिए नामों की एक लंबी लिस्ट लेकर आए हैं. ये सभी नाम जितने मॉडर्न हैं उतने ही ट्रेंडी भी हैं. आप इनमें से कोई सा भी प्यारा सा नाम अपने बेटे के लिए चुन सकते हैं. तो चलिए डालते हैं इस लिस्ट पर एक नजर और साथ ही इन नामों के जानते हैं अर्थ.
आपके बेटे के लिए कुछ मॉडर्न नाम
- रघुवंश: यह नाम भगवान राम का भी एक एक नाम है.
- प्रणव: यह नाम भगवान विष्णु का एक नाम है.
- आर्यन: इस नाम का अर्थ होता है श्रेष्ठ.
- वियान: इस नाम का अर्थ होता है ऊर्जावान या फिर जीवन से भरपूर.
- यश: इस नाम का अर्थ होता है महिमा या फिर सफलता.
- अहिल: इस नाम का अर्थ होता है बुद्धिमान या फिर ज्ञानी.
- विवान: इस नाम का अर्थ होता है जीवन से भरपूर.
- रेयांश: इस नाम का अर्थ होता है भगवान विष्णु का अंश.
- कबीर: इस नाम का अर्थ होता है महान.
- अयान: इस नाम का अर्थ होता है भगवान का तोहफा.
- ध्रुव: इस नाम का अर्थ होता है अचल और स्थिर.
- आरव: इस नाम का अर्थ होता है शांत या फिर शांतिपूर्ण.
- शौर्य: इस नाम का अर्थ होता है साहस और वीरता.
- जेन: इस नाम का अर्थ होता है शांत और ध्यान.
- सिद्धार्थ: इस नाम का अर्थ होता है कोई ऐसा जिसने अपने सभी लक्ष्य हासिल कर लिए हों.
ये भी पढ़ें: Baby Names: बेटा हो या फिर बेटी, नहीं मिलेंगे उसके लिए इनसे ज्यादा प्यारे नाम
ये भी पढ़ें: Baby Names: अपने घर की लक्ष्मी के लिए यहां से चुनें एक खूबसूरत और मीनिंगफुल नाम
The post Baby Names: सभी के मन को मोह लेंगे आपके बेटे के ये आधुनिक नाम, देखें लिस्ट और जानें इनके अर्थ appeared first on Naya Vichar.