नया विचार सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बी.एलौथ स्थित बालाजी पेट्रोल पंप के समीप एक झोपड़ी से मंगलवार की दोपहर पुलिस ने एक विक्षिप्त अधेड़ का शव बरामद किया है। इस संबंध में मुसरीघरारी थानाध्यक्ष मो. फैजुल अंसारी ने बताया कि उक्त मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। ग्रामीणों के मुताबिक वे कई दिनों से बीमार चल रहे थे। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा जा रहा है।