Bardhaman Railway Station Accident: हिंदुस्तानीय रेलवे के अनुसार, “रविवार की शाम, बर्धमान स्टेशन पर फुटओवरब्रिज से यात्रा कर रही एक स्त्री अपना संतुलन खो बैठी और फुटओवरब्रिज की सीढ़ियों पर गिर गई. स्त्री के गिरने के बाद, उसके वजन का असर फुटओवरब्रिज की सीढ़ियों पर बैठे अन्य यात्रियों पर पड़ा, जिससे वे भी अपना संतुलन खो बैठे और गिर पड़े. प्लेटफॉर्म पर तैनात आरपीएफ और रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत उन्हें संभाला. सभी 8 घायलों को इलाज के लिए बर्धमान मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. यह स्पष्ट किया जाता है कि कोई भगदड़ नहीं हुई थी और भीड़ सामान्य थी.”
#WATCH | West Bengal | Divisional Railway Manager (DRM), Howrah, Vishal Kapoor says, “Around 5.30 pm, when a lady was coming down at the platform numbers 4 and 5. She lost her balance and after the woman fell, her weight impacted other passengers sitting on the footoverbridge… https://t.co/iSJjDeVRvw pic.twitter.com/41hHe19cjG
— ANI (@ANI) October 12, 2025
मुआवजे के साथ-साथ घायलों का उचित इलाज कराएगा रेलवे
हावड़ा के डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) विशाल कपूर ने बताया, “शाम करीब 5.30 बजे एक स्त्री प्लेटफार्म नंबर 4 और 5 से नीचे उतर रही थी. उसने अपना संतुलन खो दिया और स्त्री के गिरने के बाद उसका वजन फुटओवरब्रिज की सीढ़ियों पर बैठे अन्य यात्रियों पर पड़ा, जिससे वे भी अपना संतुलन खो बैठे और गिर पड़े. आठ लोग घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रेलवे घायलों को हरसंभव सहायता दे रहा है. घायलों को रेलवे की ओर से मुआवजा दी जाएगी और फ्री में इलाज कराया जाएगा. अगर बड़े अस्पताल में भी इलाज कराने की जरूरत पड़ी तो रेलवे पीछे नहीं हटेगा.” डीआरएम ने बताया- सभी घायल खतरे से बाहर हैं और सभी का इलाज जारी है.
The post Bardhaman Railway Station Accident: बर्धमान स्टेशन पर बड़ा हादसा, फुटओवरब्रिज में गिरी स्त्री- 8 लोग घायल, रेलवे ने भगदड़ से किया इनकार appeared first on Naya Vichar.