Beauty Tips: आज के समय में स्किन केयर बहुत जरूरी है. बढते पॉल्यूशन के साथ स्किन से रिलेटेड प्रॉब्लम्स देखते को मिलती है. आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी मददगार साबित होने वाली है जो अपनी ड्राई स्किन की समस्या से परेशान रहते हैं. आज हम आपको स्किन केयर से जुड़ी कुछ टिप्स देने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो कर आप इन सभी प्रॉब्लम्स को दूर कर सकते है. तो चलिए इन आसान टिप्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.
स्किन के हिसाब से फेसवॉश चुनना
ड्राई स्किन वालों के लिए कोई आम फेसवॉश नहीं बल्कि कोई ऐसा फेसवॉश होना चाहिए जिसमे ग्लिसरीन, बटर और शिया शामिल हो ताकि वो चेहरे की नमी बरकरार रहे. यहीं ऑयली स्किनटोन वालों को ऐसा फेसवाश चुनना जो उनके चेहरे से एक्सेस ऑयल को चेहरे से हटा दे जिसमे सैलिसिलिक एसिड, विटामिन सी, टी ट्री ऑयल, दालचीनी और एलोवेरा जैसे तत्व शामिल हों.
ब्यूटी टिप्स से जुड़ी ट्रेंडिंग समाचारें यहां पढ़ें
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: चेहरे अब नहीं बचेंगे एक भी दाग-धब्बे और मुंहासे, जानें छुटकारा पाने के आसान घरेलु नुस्खे
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: टैनिंग से छुटकारा दिलाने में मदद करेगा नारियल का तेल, इस तरह इस्तेमाल करना फायदेमंद
मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल है जरूरी
फेसवॉश के इस्तेमाल के बाद मॉइस्चराइज़र जरूरी है क्योंकि फेसवॉश के बाद आपकी स्किन सेंसिटिव हो जाती है. उसको नरिश करने के लिए मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल करते है. इसके नियमित इस्तेमाल से आपकी स्किन सॉफ्ट एवं ग्लोइंग हो जाती है. आप ऐसे मॉइस्चराइज़र को चुने जिसमे ग्लिसरीन, बटर, एलोवेरा जैसे तत्व मौजूद हों.
पानी पीएं और रहें हाइड्रेट
एक अच्छी और क्लियर स्किन के लिए जितना ज्यादा आप पानी पिएंगे आपकी त्वचा उतनी निखरकर दिखेगी और ग्लो करेगी. इसलिए एक अच्छी स्किन पाने के लिए पानी पीना बहुत जरूरी है. एक अच्छी स्किन क्वालिटी के लिए आपको एक दिन में कम से कम आठ ग्लास पानी पीना चाहिए.
सनस्क्रीन का करें इस्तेमाल
धूप में जाने से या डेली लाइफ में भी आपको सनस्क्रीन का प्रयोग करना चाहिए. सनस्क्रीन के इस्तेमाल से आपकी स्किन यूवी किरणों से बची रहती है. अगर आपका काम धूप से जुड़ा हुआ है तो आप सनस्क्रीन लगाना कभी नहीं भूलें और अगर आपको आपको घर से बाहर धूप में नहीं भी निकलना है तो अपने डेली स्किनकेयर में सनस्क्रीन को शामिल कर ले. इनपुट: संजना गिरी
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: कच्चे दूध से बनाएं चमत्कारी फेस पैक, त्वचा को मिलेगी नयी चमक और खूबसूरती
The post Beauty Tips: ग्लोइंग स्किन की चाहत ऐसे होगी पूरी, ये टिप्स करेंगे आपकी मदद appeared first on Naya Vichar.