Beetroot Lip Balm At Home: क्या आप भी चाहते हैं गुलाबी, मुलायम और खूबसूरत होंठ. अब किसी महंगे प्रोडक्ट्स पर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है. चुकंदर यानी बीटरूट न सिर्फ एक सुपरफूड है बल्कि यह आपके होंठों को भी गुलाबी और नरम भी बना सकता है.जानिए इस आसान और असरदार DIY ट्रिक को जिसे हर कोई अब अपनाने वाला है. तो अब गुलाबी होठों की खूबसूरती का राज जानने के लिए बस इस लिप बाम को ट्राय करें और पाएं वो सुंदरता जो सभी को हैरान कर देगी.
सामग्री
- 1 चुकंदर का रस (ताजे चुकंदर से निकाला गया).
- 1 चम्मच नारियल तेल.
- 1 चम्मच शहद.
- 1 चम्मच पेट्रोलियम जैली या बीजवैक्स.
विधि
- चुकंदर को उबालकर उसका रस निकाल लें.
- एक कटोरी में नारियल तेल और पेट्रोलियम जैली को मिलाकर पिघलाएं.
- पिघले हुए मिश्रण में चुकंदर का रस और शहद मिलाएं.
- इस मिश्रण को एक छोटे कंटेनर में डालकर ठंडा होने के लिए छोड़ दें.
- यह लिप बाम होंठों को नमी प्रदान करता है और प्राकृतिक गुलाबी रंग देता है.
Also Read : Beauty Tips : अगर आपको भी चाहिए ग्लोइंग स्किन तो ऐसे रखें अपने चेहरे का ख्याल
Also Read : Beauty Tips : उम्र बढ़ने के साथ ही खूबसूरत और फिट रहने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स
The post Beetroot Lip Balm At Home: गुलाबी लिप्स देख लोग पूछेंगे सवाल, होठों की खूबसूरती का क्या है राज appeared first on Naya Vichar.