गढ़पुरा. अखिल हिंदुस्तानीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के द्वारा सोमवार को गढ़पुरा प्रखंड कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन दिया गया. खेग्रामस के जिला सचिव चंद्रशेखर वर्मा ने कहा कि पार्टी के हक दो वादा निभाओ कार्यक्रम के तहत दलित गरीब एवं मजदूरों की ओर से गरीबों का आय प्रमाण पत्र देने, गरीबों को पक्का मकान देने से संबंधित मांग बार-बार की गयी, लेकिन वर्तमान प्रशासनी इसे नजरअंदाज करती रही. इतना ही नहीं इन प्रशासनों के द्वारा गरीबों को प्रशासनी भूमि पर बसाने के बजाय उसे वहां से हटाने की नोटिस भी दिया जा रहा है. यह प्रशासन का तानाशाही रवैया नहीं चलने वाला है. प्रदर्शन के माध्यम से उन्होंने कहा कि जो जहां बसे हैं भौतिक सत्यापन कर उन्हें वहीं का पर्चा दिया जाये, भूमिहीन को पांच डिसमिल जमीन या उनका कॉलोनी पंचायत स्तर पर बनाया जाये. प्रधानमंत्री आवास का लाभ गरीबों को मुहैया कराने की गारंटी दी जाये. सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रति माह तीन हजार रुपये करने एवं स्त्री सम्मान योजना के तहत सभी गरीब स्त्रीओं को 25 सौ रुपये प्रतिमाह देने की गारंटी दी जाये, प्रीपेड स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने एवं 200 यूनिट बिजली फ्री उपलब्ध कराने की मांग की गयी. इसके अलावा मनरेगा मजदूर को 200 दिन काम एवं 600 दैनिक मजदूरी देने समेत 10 सूत्री मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया. धरना के उपरांत एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रखंड कार्यालय को मांग पर समर्पित किया. धरना के दौरान किसान जिला महासभा के जिलाध्यक्ष नवल किशोर के अलावा नथुनी पासवान, महेश प्रसाद यादव, सनातन सिंह, रामबाबू पासवान, बासुदेव पासवान, विमला देवी, निभा कुमारी, आशा देवी समेत दर्जनों की संख्या में खेत मजदूर यूनियन के लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Begusarai News : गरीबों को हक दिलाने के लिए खेग्रामस ने किया धरना-प्रदर्शन appeared first on Naya Vichar.