डंडारी. रविवार को थाना क्षेत्र के सुघरन गांव में आग लगने से खेत में लगी 30 बीघे से अधिक गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी. आगलगी कि इस घटना में खासकर सुघरन एवं राजोपुर गांव के किसान सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं. आग लगने के कारणों का पूरी तरह से खुलासा नहीं हो सका है. आग लगने की घटना रविवार की दोपहर ढ़ाई बजे के आसपास बतायी जा रही है. थानाध्यक्ष विवेक कुमार के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आग लगने की सूचना पर तीन दमकल मौके पर पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया गया लेकिन तेज हवा के तब तक तीस बीघा से अधिक की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. तेज हवा के लपटों ने आग को और अधिक भयावह बना दिया था.
सुघरन गांव की घटना, लोगों के बीच मची अफरातफरी
अगलगी कि इस घटना में के दुनीलाल पासवान, रामनाथ पासवान, जुगो पासवान, हिंदुस्तान पासवान, सुखों पासवान, संतोषी तांती, सागर पासवान, कन्हैया पासवान, अरुण यादव, बिरजू पासवान, नरेश तांती, सीताराम तांती, अर्जुन तांती, चंदन पासवान, राम परी देवी, लालबाबू तांती, रामविलास तांती आदि का फसल पूरी तरह जलकर राख हो गया. इनमें युगो पासवान का दौनी किया हुआ गेहूं जो बोरा में भरा हुआ था. वह पूरी तरह जल गया. अगलगी कि इस घटना में किसानों के बीच भारी मायूसी देखी जा रही है. पीड़ित किसानों का कहना है कि गेहूं जलने के साथ ही उनके सभी अरमान भी जलकर पूरी तरह खाक हो गये. भविष्य में उन्हें आर्थिक संकट की दौड़ से गुजरना पड़ेगा. किसी किसान को गेहूं बेचकर अपनी बेटी की शादी करनी थी तो किसी को बैंक का ऋण चूकाना था. इस बात की चिंता किसानों को सता रही है. सीओ राजीव कुमार ने बताया कि क्षति का आंकलन किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Begusarai News : डंडारी में आग लगने से 30 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख appeared first on Naya Vichar.