Begusarai News: केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हिंदुस्तान कभी आतंकवाद का समर्थन नहीं कर सकता. मुंबई में आतंकवाद की बड़ी घटना घटी. अमेरिका में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमला हुआ. प्रधानमंत्री मोदी दुनिया में आतंकवाद के विरोध में लड़ाई लड़ रहे हैं. कल भी पाकिस्तान में आतंकी मारा गया. कौन मारा, किसने मारा यह हमें नहीं पता. आतंकवाद का नाश होना तय है. पाकिस्तान तो अपने ही अंतर्कलह में समाप्त हो रहा है. कुछ देश को छोड़कर पूरी दुनिया में अलग पड़ गया है.
बंगाल प्रशासन को मानना होगा केंद्र का आदेश: गिरिराज
अवैध घुसपैठियों को लेकर गृह मंत्रालय की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है. इस पर गिरिराज सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल समेत सभी राज्यों को इसे मानना होगा. बता दें कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया गया है कि अगर कोई बांग्लादेशी या संदिग्ध अवैध प्रवासी रह रहे हैं तो उन्हें हिरासत में लेकर 30 दिनों के अंदर देश से निकालने की प्रक्रिया पूरी की जाए. बहुत तकलीफ होती है, जब कोई राज्य संघीय ढांचा के अंदर काम करने का मन नहीं बनाता है, जैसे पश्चिम बंगाल में. कई बार वहां के मंत्री का स्टेटमेंट आया कि बांग्लादेशी घुसपैठियों को ममता के राज में कोई निकाल नहीं सकता है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.
बिहार की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें
बंगाल में चल रही तुष्टिकरण की नेतृत्व
यह एडवाइजरी अगर सभी राज्यों को गया है तो बंगाल में भी ममता बनर्जी को लागू करना पड़ेगा. बंगाल भी हिंदुस्तान का एक राज्य है, न कि कोई अलग देश है. वहां वोट बैंक और तुष्टिकरण की नेतृत्व चल रही है. घुसपैठियों को समर्थन करने की बात की जा रही है, यह कभी संभव नहीं होगा.
इसे भी पढ़ें: Bihar News: 20 मई को इस जिले में आ रहे बाबा बागेश्वर, अनिरुद्धाचार्य महाराज भी सुनाएंगे कथा
The post Begusarai News: ‘पीओके हिंदुस्तान का था और रहेगा’: गिरिराज सिंह ने बंगाल प्रशासन पर भी साधा निशाना appeared first on Naya Vichar.