बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के रानी-एक पंचायत के मल्लिक ढाला के समीप एनएच-28 पर मंगलवार की शाम अनियंत्रित कार कंटेनर के पीछे जा घुसी. जिससे कार के परखच्चे उड़ गए. घटना में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. घायल व्यक्ति की पहचान समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के पान बसढ़िया गांव निवासी रंजीत महतो का पुत्र हरी ओम कुमार के रूप में किया गया.
रानी-एक पंचायत के मल्लिक ढाला के समीप एनएच-28 पर हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेघड़ा से दलसिंहसराय की तरफ एनएच 28 के रास्ते जा रही कंटेनर रानी एक पंचायत के मल्लिक ढ़ाला के समीप पहुंची तो पीछे से दलसिंहसराय की तरफ ही जा रही तेज रफ़्तार से कार अनियंत्रित होकर पीछे से कंटेनर में घुस गया. करीब पच्चास मीटर तक कंटेनर व कार साथ-साथ चलने के बाद कंटेनर का चालक वाहन रोककर फरार हो गया.
काफी मशक्कत के बाद चालक को कार से बाहर निकाला गया
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग जमा हो गए. काफी मशक्कत के बाद चालक को कार से बाहर निकला और इलाज के लिए अस्तपाल भेजा. वही स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही बछवाड़ा थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर क्रेंन मंगाकर कंटेनर व कार को अलग-अलग करते हुए दोनों वाहन को अपने कब्जे में ले लिया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Begusarai News : बछवाड़ा में अनियंत्रित कार ने कंटेनर में पीछे से मारी टक्कर, चालक घायल appeared first on Naya Vichar.