बलिया. जिलाधिकारी के द्वारा दिये गये लिखित आदेश के आलोक में गुरुवार को बेगूसराय सिविल सर्जन के दिशा निर्देश पर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी के नेतृत्व में बलिया में संचालित हो रहे निजी नर्सिंग होम की जांच की गयी. जिसे लेकर बलिया के विभिन्न जगहों पर संचालित हो रहे निजी नर्सिंग होम के संचालकों में हरकंप मच गया. जांच टीम में शामिल बलिया पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी सन्नी कुमार एवं प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी सह थानाध्यक्ष साक्षी कुमारी के द्वारा भगतपुर रोड स्थित तीन निजी क्लीनिक की जांच की गयी. जिसमें मॉडर्न हॉस्पिटल, शिवानी सेवा सदन एवं निशा सेवा सदन के नाम शामिल हैं.
निजी क्लिनिक में पदस्थापित कर्मियों के बीच मची अफरातफरी
जांच के दौरान संचालित हो रहे तीनों निजी क्लिनिक में पदस्थापित कर्मियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न रहा. जांचों उपरांत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को टीम गठित कर बलिया के तीन निजी क्लिनिक का जांच किया गया. जिसमें मॉडर्न हॉस्पिटल, शिवानी सेवा सदन एवं निशा सेवा सदन का जांच किया गया. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान तीनों निजी क्लीनिक के संचालक क्लिनिक पर उपस्थित थे. परंतु एक भी क्लिनिक में चिकित्सक मौजूद नहीं थे. जिसको लेकर उन्होंने कहा कि बिना चिकित्सक के ही क्लिनिक चल रहा था. इसके बारे में रिपोर्ट तैयार कर विभाग के बरीय अधिकारियों को भेजा जाये.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Begusarai News : बलिया में तीन निजी क्लिनिकों की जांच, नहीं मिले एक भी डॉक्टर appeared first on Naya Vichar.