मंसूरचक. प्रखंड के डीबीएम इंटर कॉलेज के शिक्षक -शिक्षिकाओं, लिपिक अन्य कर्मचारियों ने अपनी मांग को लेकर प्रशासन के विरोध में बिहार राज्य वित्त रहित संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर वित्त रहित शिक्षा नीति प्रति का अर्थी जुलूस निकाल कर विरोध जताया. प्राचार्य डॉ हिंदुस्तानी नयन के नेतृत्व में कॉलेज के सभी कर्मचारियों ने कांलेज परिसर से उग्र प्रदर्शन करते हुए समसा, मंसुरचक के विभिन्न स्थान होते हुए कॉलेज परिसर पहुंच कर वित रहित शिक्षा निति अर्थी का पुतला फूंका. मौके पर प्रो भोला कुमार मिश्र, अर्चना कुमारी, विश्वनाथ राय, मीनू कुमारी, विजयकांत, मनौवर अली, अतुल राजा, गुंजा कुमारी, निधि कुमारी, संजय सहाय सहित अन्य ने बताया कि ईद जैसी मुस्लिम समुदाय का महा पर्व के अवसर पर भी अनुदान, वेतन की राशि बिहार प्रशासन ने नहीं दिया है.
अर्थी जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन
उक्त लोगों ने कहा कि ससमय कभी नहीं अनुदान की राशि मिली है. इतना ही नहीं, बल्कि कॉलेज में पूर्व से निर्धारित छात्र -छात्राओं की सीट संख्या को भी कमा दिया गया है. जिसके कारण आंदोलन पर उतरना पड़ा है. उक्त प्रो कर्मचारियों ने कहा कि पिछले कई साल से अनुदान की राशि बकाया है. जिसका भुगतान प्रशासन, विभाग के लापरवाही के कारण नहीं हो सका है. अनुदान राशि नहीं मिलने के कारण हमलोगों के बीच भुखमरी का संकट उत्पन्न हो चुका है. उन्होंनें कहा सभी लोगों को प्रशासन, प्रशासनी करण कर समान काम के बदले समान वेतन देने की कार्रवाई करें, अन्यथा चरणबद्ध जारी रखने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Begusarai News : शिक्षक-शिक्षिकाओं ने वित्तरहित शिक्षा नीति की प्रति जलायी appeared first on Naya Vichar.