बेगूसराय. बिहार दिवस 2025 के अवसर पर स्थानीय गांधी स्टेडियम में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुलोचना सामाजिक संस्थान के द्वारा अपना बिहार नृत्य नाटिका की भी प्रस्तुति की गयी.इस नृत्य नाटिका के माध्यम से बिहार के लोक नृत्य और बिहार के परिवेश को दिखाने का प्रयास किया गया. नृत्य नाटिका की कोरियोग्राफी कुंदनकुमार ने की जो कि श्यामक डावर इंस्टीट्यूट फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड में विगत सात वर्षों से कोरियाग्राफर के रूप में कार्य कर रहे हैं तथा मुंबई में बहुत सारे शोज किए हैं.
बिहार की लोक संस्कृति को जीवंत किया
कार्यक्रम में मंच पर नंदन कुमार,गंगाधर कुमार,छोटू कुमार, रितेश कुमार, रोहन कुमार,राजा कुमार,सुमन कुमार, राजा सिंह,श्याम कुमार, सन्नी, सोनी,ऋषि कुमार,अंकित कुमार, दिव्यांशु कुमार,रूपाली कुमारी, ऐश्वर्या ईशा, दुर्गा कुमारी, छोटी कुमारी, शिवानी कुमारी, दीपिका, कुमारी,राखी कुमारी, तथागत सतीश एवं श्रेयांश आदि ने अपनी प्रस्तुति से बिहार की लोक संस्कृति को जीवंत कर दिया. सुलोचना सामाजिक संस्थान की निर्देशक प्रीति कुमारी ने कहा कि संस्था बिहार की समृद्ध लोक नृत्य कलाओं को आगे बढ़ाने का प्रयास निरंतर कर रही है. मिडिया प्रभारी सुमित कुमार ने नृत्य नाटिका की प्रस्तुति में अहम् भूमिका निभाया. सचिव रविन्द्र मनोहर ने सभी कलाकारों को सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दी. अध्यक्ष राकेश कुमार ने धन्यवाद दिया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Begusarai News : सुलोचना सामाजिक संस्थान ने अपना बिहार नाटक की दी प्रस्तुति appeared first on Naya Vichar.