नावकोठी. थाना क्षेत्र के इनैया पहसारा के निकट स्कूटी के जोरदार टक्कर से एक साइकिल सवार की मौत हो गयी. मृतक डफरपुर पंचायत के वृंदावन के 65 वर्षीय गौरीशंकर सिंह है. घटना पहसारा बगरस सड़क के पहसारा इनैया के बीच मुरही फैक्ट्री के आसपास घटी है. साइकिल पर सवार होकर गौरी शंकर सिंह ऊर्फ ढ़ोढ़ो सिंह अपने खेत की सिंचाई करने जा रहे थे. पहसारा की ओर जा रहे स्कूटी सवार ने साइकिल सवार के पीछे जबरदस्त ठोकर मारी. स्कूटी की गति इतनी अनियंत्रित थी कि गौरी शंकर सिंह बहुत दूर तक घसीटा गये तथा गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उनके पीछे उनका छोटा पुत्र नन्दन कुमार भी था. वह भी खेत पर पिता के सहयोग के लिए जा रहा था. उसने हल्ला किया तो आसपास के लोग दौड़े. गंभीर स्थिति में उन्हें बेगूसराय स्थित निजी क्लीनिक ले जाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
नावकोठी थाना क्षेत्र के इनैया पहसारा के निकट हुआ हादसा
इधर स्कूटी सवार छतौना निवासी भोला मिश्र के पुत्र माधव कुमार उर्फ गुलशन कुमार, गुलाम रसूल के पुत्र मो मुर्शीद गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिनकी चिकित्सा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया है. गौरीशंकर सिंह किसान थे. वे डफरपुर पंचायत के वर्ष 2011-16तक उपमुखिया भी रह चुके थे. उनके छोटे पुत्र नन्दन कुमार ने बताया कि सुबह में पिताजी के साथ खेत पटवन के लिए जा रहे थे.स्कूटी के टक्कर से पिताजी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दिनेश कुमार,सब इंस्पेक्टर मनोज प्रसाद सहित पुलिस बल ने जख्मी को चिकित्सा के लिए भेजा किन्तु डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इधर जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पत्नी औझल देवी के करुण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया. उनके तीन पुत्रों में चन्दन कुमार,वन्दन कुमार तथा नन्दन कुमार का रोते रोते बुरा हाल हो गया है.उनके पुत्रों ने बताया कि अब बेसहारा हो गये हैं.अब कौन देखेगा.लोग ढांढस बंधा रहे थे. इधर घटना से ग्रामीण आक्रोश उभर गया. वृन्दावन, इनैया के लोग सड़क पर आ गये.आक्रोशित लोगों ने पहसारा बगरस पथ को इनैया और मुरही फैक्ट्री के पास बांस बल्ले से जाम कर सड़क पर लाश रखकर उच्चाधिकारियों के बुलाने व मुआवजा की मांग पर अड़े थे. इस पथ पर आवाजाही बंद होने से यात्रियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ रही.दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं थी. पुलिस निरीक्षक आनंद कुमार,थानाध्यक्ष दिनेश कुमार,अपर थानाध्यक्ष अरविंद शुक्ला, सब इंस्पेक्टर मनोज प्रसाद आदि जाम हटाने की कोशिश में लगे थे.कुमार गणेश शंकर सिंह, मुखिया प्रतिनिधि इ रंजीत कुमार पमपम, वीरेन्द्र कुमार, साकेत कुमार, कर्मवीर सिंह आदि ने समझा बुझाकर जाम हटवाया. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Begusarai News : स्कूटी की टक्कर से अधेड़ की मौत, विरोध में सड़क जाम appeared first on Naya Vichar.