नारायणपुर भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-31 पर शुक्रवार की देर रात करीब दो बजे बेगूसराय से आ रहे पिकअप वैन को भागलपुर- खगड़िया सीमा क्षेत्र के भगवान पेट्रोल पंप के आगे एक तेज रफ्तार अज्ञात टैंकर ने धक्का मार दिया. इस घटना में पिकअप वैन चालक की मौत मौके पर ही हो गयी. जानकारी के अनुसार हादसा उस वक्त हुआ जब पिकअप वैन चालक गाड़ी को साइड में खड़ा कर लघुशंका कर रहा था. उस दौरान अज्ञात टैंकर ने सड़क किनारे खड़े पिकअप वैन में पीछे से जोरदार धक्का मार दिया, जिससे पिकअप वैन अनियंत्रित हो चालक पर पलट गया. मृतक की पहचान बेगूसराय जिला साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के बखड्डा गांव के स्व विजय यादव के पुत्र नीतीश कुमार (25) के रूप में हुई है. पिकअप में पशु लोड था. मृतक का फुफेरा भाई अमरेश कुमार यादव ने बताया कि घटना की जानकारी हमलोगों को दूसरे गाड़ी के चालक से शनिवार की अल सुबह मिली. जानकारी पर भवानीपुर पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पहुंच कर शव को कब्जे में लिया. थानाध्यक्ष शंभु कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में करा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजन को सौंप दिया गया है. पुलिस टैंकर का पता लगा रही है.
एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से मजदूर की मौत
कटिहार-बरौनी रेलखंड स्थित नारायणपुर व भरतखंड रेलखंड के बीच शुक्रवार की दोपहर बाद एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से गनौल गांव के स्व कृष्ण देव साह का पुत्र श्रवण साह (50) की मौत हो गयी. सरपंच प्रतिनिधि संजय सहनी ने बताया कि घटना सतीशनगर ढ़ाला कामा माय थाना के पास हुई है. श्रवण साह मजदूरी करता था. पत्नी सहित दो पुत्र व एक पुत्री छोड़ गया है.
ट्रक का टायर चुराते एक गिरफ्तार
जगदीशपुर बाईपास पुलिस ने फुलवरिया के समीप एक ट्रक का टायर चुराते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति फैयाज को पुलिस ने न्यायिक हिरासत के लिए भेज दिया है. बाईपास थानाध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति फुलवरिया स्थित पेट्रोल पंप के समीप खड़े ट्रक का टायर चोरी कर रहा था. इस दौरान उसे रंगेहाथ पकड़ लिया गया. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Bhagalpur news अज्ञात टैंकर के धक्के से पिकअप वैन चालक की मौत appeared first on Naya Vichar.