अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन भागलपुर ने गोपालपुर प्रांतीय, कहलगांव, रंगरा चौक, इस्माईलपुर, नाथगगर, सबौर, सुल्तानगंज व शाहकुंड के सीओ को एक ही परिवार के दो सदस्यों पति-पत्नी को जीआर राशि का भुगतान होने से उनमें से एक नाम हटा उनसे सात हजार रुपये की राशि की वसूली करने का निर्देश दिया था. संबंधित सीओ की ओर से इस संबंध में अब तक किसी तरह की जानकारी नहीं देने पर नाराजगी व्यक्त कर तत्काल राशि वापस लेकर जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. दोहरा भुगतान लेने वाले परिवार गोपालपुर में 34, पीरपैंती में 15, कहलगांव में आठ, रंगरा चौक में 28, इस्माईलपुर में दो, नाथनगर में 42, सुलतानगंज में 11, सबौर 16, शाहकुंड में 06. पूरे भागलपुर जिले में 160 परिवारों से वसूली करना है.
इधर जीआर राशि के लिए बाढ़ पीड़ित दुर्गा पूजा के बाद अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. शनिवार की दोपहर को सीओ की अनुपस्थिति में प्रधान लिपिक के पास बिंद टोली (बाबू टोला कमलाकुंड पंचायत) की विस्थापित स्त्रीए्रं जीआर राशि के लिए अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रही हैं. बिंद टोली गांव की बुचनी देवी, अहिल्या देवी, मणिका देवी, रूबी देवी, नीता देवी, नीलम देवी, प्रमिला देवी, संगम देवी व अंशु देवी ने बताया कि हमलोगों के घर कट गये, बांध पर किसी तरह से रह रहे हैं. हमलोगों को न तो प्लास्टिक शीट दिया गया और न ही जीआर राशि. पिछले साल भी जीआर राशि नहीं दी गयी. हमलोगों की सुध न तो हमारे जनप्रतिनिधि लेते हैं और न ही सीओ. बिंद टोली की बाढ़ पीड़ित स्त्रीओं ने कहा कि जीआर राशि के लिए तीन बार आवेदन फार्म जमा किये, लेकिन जीआर राशि नहीं मिली. सैदपुर पंचायत बीरनगर के सुभाष मंडल, मुकेश ठाकुर व सैदपुर महादलित टोला के बट्टू दास, पांचों दास सहित दर्जनों महादलित बाढ़ पीड़ितों ने कहा कि हमलोगों के घरों में तीन बार बाढ़ का पानी प्रवेश किया. बीरनगर के सुभाष मंडल ने कहा कि बीरनगर के बाढ़ पीड़ित परिवार बांध पर बाल बच्चों के साथ किसी तरह रह रहे हैं. न तो शौचालय की व्यवस्था है और न ही शुद्ध पेयजल की. अधिकतर बाढ़ पीड़ितों को न तो पिछली बार और न ही इस बार जीआर राशि मिली है. प्रधान सहायक ने बताया कि प्राप्त आवेदनों को सीओ के पास भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Bhagalpur news एक ही परिवार के दो सदस्यों को दी गयी जीआर राशि वसूली का आदेश appeared first on Naya Vichar.