पीरपैंती पुलिस ने लूटी गयी बाइक व मोबाइल बरामद कर लूटपाट मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस ने इस घटना में शामिल छह अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. एसडीपीओ टू ने बताया कि टोपरा जाने वाली सड़क में सिंघिया नाला से सौ मीटर दूर कुछ लोगों ने 27 अप्रैल को बांस और लाठी से मारपीट कर बाइक सवार को को जख्मी कर उनकी बाइक व मोबाइल लूट लिया था. कामत टोला के विपिन कुमार अपने भाई सचिन कुमार और चाचा रोशन कुमार के साथ परशुरामपुर से बरात में सम्मिलित होकर बाइक से अपने घर जा रहे थे. रात करीब 12:30 बजे दानापुर पहाड़ पीरपैंती टोपरा रोड में सिंघिया नाला से करीब 100 मीटर दूर अज्ञात पांच अपराधियों ने बांस एवं लाठी से घेर मारपीट कर जख्मी कर दिया व उनकी बाइक व उनके भाई सचिन कुमार का मोबाइल छीन लिया. उसी समय टोपरा टोला के मिथिलेश कुमार अपने घर जा रहे थे उनको भी मारपीट कर जख्मी कर उनका मोबाइल छीन लिया. पीरपैंती थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. 28 अप्रैल को गुप्त सूचना पर मजरोही बगीचा के पास इस कांड में लूटी गयी बाइक को अभिषेक कुमार उर्फ दीपक कुमार, सोनू उर्फ इस्तखार, आशीष कुमार के पास से बरामद की गयी व उक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. इन लोगों की निशानदेही पर विपिन कुमार का मोबाइल, महेश कुमार उर्फ मणिकांत कुमार यादव व मिथिलेश कुमार का मोबाइल विक्की उर्फ विकास कुमार साकिन इटहरी थाना मेहरमा के पास से बरामद कर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. इस लूटकांड में अभिषेक कुमार उर्फ दीपक कुमार, आशीष कुमार, मो सोनू उर्फ इस्तखार, विक्की उर्फ विकास कुमार और बालक महेश कुमार उर्फ मणिकांत कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उक्त कांड के सफल उद्भेदन के लिए एसडीपीओ कहलगांव टू के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. टीम में पुअनि राहुल कुमार, पुअनि प्रमोद कुमार राम, पुअनि शिवकुमार, एलटीएफ प्रभारी पीरपैंती, हवलदार चरवा उरांव, सिपाही जितेंद्र कुमार, राजेश पाल, रजकिशोर, शंकर कुमार, सत्येंद्र सनी, अविनाश पासवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Bhagalpur news पुलिस ने लूटपाट मामले का खुलासा कर छह अपराधियों को भेजा जेल appeared first on Naya Vichar.