खगड़िया जिला मानसी थाना क्षेत्र में एनएच-31 पर सोमवार की सुबह काफी तेज गति से आ रहे बेकाबू ट्रक ने एक बाइक सवार को धक्का मार दिया, जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान खरीक थाना क्षेत्र के ढोड़िया गांव के विपिन मंडल का पुत्र आकाश कुमार(25) उर्फ रोहित के रूप में हुई. आकाश बेगूसराय के आदर्श निजी फाइनेंस बैंक में कार्यरत था. घटना की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. पत्नी रीमा कुमारी, मां मीरा देवी, पिता विपिन मंडल समेत पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. ग्रामीण राजीव यादव ने बताया कि आकाश शनिवार को घर आया था और सोमवार को ड्यूटी पर बेगूसराय जा रहा था और सड़क हादसे का शिकार हो गया. एक वर्ष पूर्व ही गोपालपुर के सैदपुर गांव में उसकी शादी हुई थी. गर्भवती पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है. इस घटना ने घर व ससुराल वालों को झकझोर कर रख दिया. पत्नी बार-बार बदहवास हो रही थी. आसपास की स्त्रीएं पानी का छींटा मार कर उसे होश में ला रही थी. होश आते वह दहाड़ मार कर रोते हुए पति के पास मानसी जाने के लिए भागने लगती थी. ग्रामीणों ने बताया कि आकाश पहले किसी दूसरे फाइनेंस बैंक में काम करता था. आठ माह पहले ही आदर्श फाइनेंस बैंक में ज्वाइन किया था. पत्नी की दहाड़ देख मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गयी. बिहपुर भाजपा विधायक सह सचेतक ई कुमार शैलेंद्र ने घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है.
धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला अश्लील पोस्ट करने पर प्राथमिकी दर्ज
नवगछिया रंगरा थाना क्षेत्र रंगरा पश्चिमी टोला के मो गालीब के सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला अश्लील पोस्ट करने पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. अश्लील पोस्ट को देखकर रंगरा थाना दर्जनों लोग पहुंच हंगामा करने लगे. आक्रोशित ग्रामीणों ने हस्ताक्षरित आवेदन भी दिया. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार किया है. नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि नवगछिया पुलिस के सोशल मीडिया प्लेटफार्म से सूचना मिली कि मो गालीब आलम ने इंस्टाग्राम पर अमर्यादित व धार्मिक भवानाओं को ठेस पहुंचाने वाला पोस्ट किया है. सूचना सत्यापन के पश्चात रंगरा थाना व डीआईयू टीम ने तकनीकी एवं मानवीय अनुसंधान पर उक्त व्यक्ति के पोस्ट किये अमर्यादित टिप्पणी को डिलीट करवाया. घटना में संलिप्त आरोपित को गिरफ्तार किया. सुसंगत धाराओं में कांड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Bhagalpur news बाइक सवार निजी फाइनेंस बैंक कर्मी को बेकाबू ट्रक ने रौंदा, मौत appeared first on Naya Vichar.