भागलपुर स्टेशन पर रैक रखने में होने वाली परेशानी को देखते हुए डिवीजन ने लिया फैसला
ललित किशोर मिश्र, भागलपुरभागलपुर-बांका रेलखंड का पहला यार्ड बाराहाट स्टेशन पर बनेगा. साढ़े सात सौ मीटर तक अतिरिक्त दस रेल लाइन बिछायी जायेगी. इसकी तैयारी तेजी से की जा रही है. अभी यहां तीन ही लाइन है. वहीं भागलपुर-बांका रेलखंड पर अभी सिंगल लाइन ही है. मालदा डिवीजन की ओर से भागलपुर रेलवे स्टेशन के यार्ड पर बढ़ते दबाव व अतिरिक्त रैक को रखने में हो रही परेशानी को देखते हुए पहले से ही योजना पर काम चल रहा था. इसको लेकर डिवीजन का पत्र भी भागलपुर रेलवे स्टेशन के संबंधित विभाग को मिला है. जिसके आधार पर आइओडब्लू, पीडब्लूआई, सिग्नल, इलेक्ट्रिकल विभाग की ओर से टीम गठित कर सर्वे भी किया जा चुका है.अब इसकी रिपोर्ट तैयार कर डिवीजन को भेजी जायेगी.
– मालगाड़ी व एक्सप्रेस ट्रेनों का रखा जायेगा रैक
अभी किसी भी ट्रेन को रखने में भागलपुर स्टेशन के यार्ड की ओर अतिरिक्त जगह नहीं है. बाराहाट स्टेशन पर यार्ड बन जाने के बाद किसी भी एक्सप्रेस ट्रेन के रैक के अलावा मालगाड़ियों का रैक भी यहां रहेगा. इसे ध्यान में रखते हुए दस लाइन बिछायी जा रही है. इसके अलावा सिक लाइन भी बिछायी जायेगी. फिलहाल बाराहाट स्टेशन पर कोई ट्रेन रुक जाती है तो दूसरी ट्रेन को इंतजार करना पड़ता है.
– तीन प्लेटफॉर्म के अलावे पांच और प्लेटफॉर्म भी बनाये जायेंगे
बाराहाट रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव के लिए अभी तीन प्लेटफॉर्म हैं. इस योजना में यार्ड के निर्माण के साथ ही पांच और प्लेटफॉर्म का निर्माण किया जायेगा. आठ प्लेटफॉर्म बनने के बाद इस स्टेशन पर इस रेलखंड का सबसे ज्यादा प्लेटफार्म हो जायेगा. जो दस अतिरिक्त लाइन बिछायी जायेगी उसमें ये प्लेटफॉर्म भी शामिल है.
– कोट
– बाराहाट स्टेशन पर यार्ड का निर्माण होगा. यार्ड बनने के लिए साढ़े सात सौ मीटर तक अतिरिक्त दस लाइन बिछायी जायेगी. इसके लिए कई विभागों ने संयुक्त रूप से सर्वे का काम कर लिया गया है. रिपोर्ट बनाकर डिवीजन को भेजा जायेगा.
ओपी भगत, आइओडब्लू, भागलपुर रेलवे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Bhagalpur News. बाराहाट में बनेगा भागलपुर – बांका रेलखंड का पहला यार्ड, 10 नई लाइन बिछेगी appeared first on Naya Vichar.