-चयनित एजेंसी ने मंगाया अत्याधुनिक पाइलिंग मशीन भागलपुर से गारोडीह जाने वाले रास्ते पर बौंसी रेल पुल संख्या-02 के ऊपर रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण सिर्फ निगम क्षेत्र में होगा. भूअर्जन विभाग ने जमीन का अधिग्रहण होना है या नहीं, इसके लिए पुल निर्माण निगम को चिट्ठी लिखा, जिस पर जवाब दिया गया है. वहीं, सहायक अभियंता अनिल कुमार सिंह ने भी बताया कि सिर्फ नगर पालिका क्षेत्र में जमीन अधिग्रहण किया जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि सर्वे कार्य पूरा हो गया है. अधिकांश जमीन 1962 से ही अधिग्रहित है लेकिन, नक्शा उपलब्ध नहीं हो रहा है. निगम से नक्शा के लिए कहा गया है. इधर, पाइलिंग करने की तैयारी शुरू हो गयी है. चयनित एजेंसी ने आधुनिक मशीन मंगा लिया है. अगले दो-चार दिनों में तय कर लिया जायेगा कि किस ओर से आरओबी का निर्माण किया जायेगा. इसके बाद पाइलिंग कार्य शुरू करा दिया जायेगा. बता दें कि रेलवे ने आरओबी की ड्राइंग को मंजूरी दे दी है, जिसके बाद निर्माण कार्य का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया है. निर्माण निगम ने ठेकेदार को वर्क ऑर्डर पूर्व में ही जारी कर दिया है. 713.8 मीटर लंबे इस आरओबी को 30 महीने में पूरा करने का लक्ष्य है. इसके बन जाने से दक्षिणी क्षेत्र के लोगों के लिए फोरलेन और स्टेशन तक पहुंचना आसान हो जायेगा. आरओबी निर्माण पर करीब 66 करोड़ 96 लाख 20 हजार रुपये की लागत आयेगी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Bhagalpur News. बौंसी रेल पुल-02 : सिर्फ निगम क्षेत्र में होगा जमीन अधिग्रहण, पाइलिंग की तैयारी शुरू appeared first on Naya Vichar.