बिहार पुलिस सप्ताह पर शनिवार को कृष्णानंद स्टेडियम में सुलतानगंज थाना पुलिस की ओर से यूनिटी थ्रू फुटबॉल मैच हुआ. केएफसी महेशी बनाम अरुण स्पोर्ट्स क्लब सुलतानगंज के बीच मैच हुआ. उद्घाटन थानाध्यक्ष विवेक कुमार जयसवाल ने किया. दोनों टीमों के रोमांचक मुकाबला हुआ. मैच के आखिरी समय में केएफसी महेशी टीम के खिलाड़ी अमरेंद्र कुमार ने पेनॉल्टी के क्रम अरुण स्पोर्ट्स क्लब सुलतानगंज टीम के विरुद्ध एक गोल कर मैच को अपने नाम कर लिया. मैच के अंत तक सुलतानगंज टीम के खिलाड़ियों ने गोल करने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. विजेता टीम के खिलाड़ियों को थानाध्यक्ष, नगर सभापति राजकुमार गूड्डू के हाथों शील्ड प्रदान किया गया. मैंन आंफ द मैच महेशी टीम के खिलाड़ी सोनू कुमार को दिया गया. थानाध्यक्ष ने कहा कि आयोजन पुलिस-पब्लिक के बीच बेहतर संबंध होने का परिचायक है. मौके पर सुलतानगंज थानाध्यक्ष,सभापति राजकुमार गूड्ड, प्रमोद कुमार, प्रणव ठाकुर, संजय कुमार, प्रियंका कुमारी, दीपंकर जी, शिवम चौधरी, मुकेश कुमार सिंह, सन्नी चौधरी, मनीष यादव, मनीष गुप्ता, पंकज यादव, कुंदन फ़ौजी, सुभाष चौधरी, निरंजन सिंह, मो सिराज, सभी वार्ड पार्षद, शहर के जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
दो बाइक की टक्कर में दोनों सवार जख्मी, मायागंज रेफर
सुलतानगंज कोलगामा गांव के समीप एनएच-80 मुख्य सड़क पर दो बाइक में भीषण टक्कर शनिवार की शाम हो गयी. दुर्घटना मे दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गये है. जख्मी दोनों बाइक सवार को बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेज दिया. जख्मी बाइक सवार कोलगांवा गांव के इन्द्रदेव यादव का नाती हिंमाशु कुमार है. दूसरा बाइक सवार जख्मी की पहचान नहीं हो पायी है. शनिवार की शाम हिंमाशु कुमार दो दोस्त के साथ बाइक से बाजार गया था. लौटने के क्रम में दूसरे बाइक से टक्कर हो गयी. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी जख्मी को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्थिति गंभीर देख मायागंज अस्पताल भेज दिया. जानका री मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन करने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Bhagalpur news यूनिटी थ्रू फुटबॉल मैच में केएफसी महेशी टीम का कप पर कब्जा appeared first on Naya Vichar.