तीन दिन पूर्व भागलपुर पुलिस ने बूढ़ानाथ मोहल्ले से लोन दिलाने के नाम पर ग्रामीण क्षेत्र की स्त्रीओं से लाखों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया था. उक्त मामले में भागलपुर की साइबर थाना पुलिस की ओर से की जा रही जांच और कार्रवाई में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. मामले में पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह से भी पैसों की ठगी करने वाले इस गैंग का खुलासा किया है. मामले में पुलिस भागलपुर सहित खरीक और मुंगेर के रहने वाले कुल चार लोगों की गिरफ्तारी की है. गिरफ्तार आरोपितों ने खुलासा किया है कि उनके द्वारा डीआरडीओ और वित्त मंत्रालय के बनाये गये फर्जी दस्तावेज के जरिये लोगों को रेडियोएक्टिव मैटेरियल का व्यापार करने की बात कहते थे. उनकी कंपनी में निवेश करने पर 10 गुणा ज्यादा रिटर्न आने की बात कह कर लाखों रुपये की ठगी कर रहे थे.
साइबर थानाध्यक्ष डीएसपी कनिष्क श्रीवास्तव ने इस बात की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. उन्होंने बताया है कि गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों से लोगों से लिये गये पैसों की बरामदगी को लेकर पूछताछ की गयी. आरोपितों ने बताया कि इशाकचक थाना क्षेत्र के इस्लामनगर नया टोला निवासी मो जमशेद अंसारी नामक व्यक्ति के जरिये उन लोगों ने रेडियोएक्टिव मैटेरियल का व्यापार करने वाली कंपनी में निवेश करने की बात कही. जिस पर पुलिस ने मो जमशेद अंसारी को हिरासत में लिया. उसके द्वारा की गयी पूछताछ के दौरान उसने अपने गैंग में शामिल तीन अन्य लोगों का नाम-पता बताया. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किये गये लोगों में विवि थाना क्षेत्र के साहेबगंज का रहने वाला आशीष कुमार, खरीक जिला के खैरपुर का रहने वाला नीरज हिंदुस्तानी और मुंगेर जिला के जमालपुर स्थित बड़ी दरियापुर का रहने वाला सिंघेश्वर मंडल शामिल था. उन लोगों के पास से पुलिस ने वित्त मंत्रालय का लोगाे लगा एक पम्प्लेट और डीआरडीओ संबंधित रेडियोएक्टिव सामान का व्यापार करने के संबंध में कुछ फर्जी दस्तावेज बरामद किया गया. उन लोगों के पास से पुलिस कुल 7 मोबाइलों को जब्त किया है. एसएसपी के निर्देश पर साइबर डीएसपी के नेतृत्व में गठित टीम में साइबर थाना के इंस्पेक्टर राकेश कुमार, इंस्पेक्टर आलोक कुमार, एसआइ राममोहन कुमार, एसआइ विनोद कुमार, ट्रेनी एसआइ रामकृष्ण, प्रियरंजन, मो हनीफ, पुष्पराज, सिपाही संजीत कुमार, निकेश कुमार, कमलेश कुमार, दीपक कुामर, मो आसिफ, बिपिन सिंह, चालक सिपाही रवि कुमार और ओमप्रकाश साह शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post bhagalpur news. लोन देने के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह रेडियोएक्टिव मैटेरियल डील करने वाले गैंग में करता था निवेश, चार गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.