शरद पूर्णिमा सोमवार को है. शरद पूर्णिमा के दिन विभिन्न प्रांतों से आये लोगों के लिए विभिन्न आयुर्वेदिक व सामाजिक संगठनों की ओर से साेमवार को नि:शुल्क दमा शिविर का आयोजन किया जायेगा. शिविर में दमा रोगियों को नि:शुल्क दवा वितरण किया जायेगा. शरद पूर्णिमा पर शहर में विविध आयोजन होंगे. मान्यता है कि आसमान से इस दिन अमृत की वर्षा होती है. लोग मिट्टी के बर्तन में खीर तैयार करके खुले आसमान के नीचे खीर को रख देते हैं. सुबह खीर खाते हैं ताकि आसमान से गिरे ओस रूपी अमृत को ग्रहण कर सकें. गुरुद्वारा रोड स्थित अग्रसेन भवन में नि:शुल्क दमा शिविर का आयोजन किया जायेगा. सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप पोद्दार ने बताया कि पर्यावरणविद् अरविंद मिश्रा व नंदकिशोर पोद्दार के नेतृत्व में संध्या सात बजे सैकड़ों दमा के मरीजों के बीच दवा वितरण किया जायेगा. आयोजन को लेकर रघुनंदन भिवानीवाला, प्रदीप पोद्दार आदि लगे हैं. प्रदीप पोद्दार ने बताया कि यहां चित्रकूट पर्वत से लायी गयी जड़ी-बूटी से दवा तैयार की जा रही है, जिसे खीर के साथ दिया जाता है. यहां दवा वितरण की परंपरा 1960 से चल रही है. इस परंपरा को कविराज राधेश्याम मिश्रा एवं रामजीवन पोद्दार ने शुरू की थी. मंदिर व घाटों पर उमड़ेंगे श्रद्धालु शरद पूर्णिमा को लेकर गंगा तटों पर स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी. झारखंड के गोड्डा, दुमका, उत्तरप्रदेश के लोग दमा रोगियों के लिए लगाये गये शिविर में दवा के रूप में प्रसाद ग्रहण करेंगे. बूढ़ानाथ रोड स्थित रंगनाथ स्वामी मंदिर में भगवान श्री रंगनाथ के प्रसाद के रूप में खीर, पूड़ी और सब्जी का भोग लगाया जायेगा. प्रबंध न्यासी विनोद अग्रवाल तैयारी में लगे हैं. शरद पूर्णिमा पर कुप्पाघाट स्थित महर्षि मेंहीं आश्रम परिसर में विशेष आयोजन होगा. दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से भी कार्यक्रम होगा.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post bhagalpur news. शरद पूर्णिमा कल, आसमान से होगी अमृत की वर्षा appeared first on Naya Vichar.