-गुड़हट्टा चौक और गेंद खाना मैदान में होगा कार्यक्रम
शहरवासियों के लिए रविवार का दिन खास होगा. पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन और नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जीवेश कुमार एक साथ शहर में रहेंगे और कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन गुड़हट्टा चौक पर दो बड़ी सड़क योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसमें लोहिया पुल से अलीगंज तक फोरलेन सड़क और शीतला स्थान चौक से गोराडीह कोतवाली तक बनने वाली सड़क शामिल है. यह कार्यक्रम दिन के करीब एक बजे होगा. इसकी जानकारी पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अरविंद गुप्ता ने दी. उन्होंने बताया कि इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे. इधर, नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार दोपहर तीन बजे मिरजान हाट ब्यॉज स्कूल स्थित गेंद खाना मैदान में पार्क निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे. यह जानकारी मेयर डॉ. बसुंधरा लाल ने दी. कार्यक्रम में सांसद अजय मंडल, नगर विधायक अजीत शर्मा, विधान पार्षद डॉ. एनके यादव, विधान पार्षद विजय कुमार सिंह और वार्ड संख्या 43 की पार्षद अरसदी बेगम भी मौजूद रहेंगे.
जानें, परियोजनाओं और खर्च होने वाली राशि
गेंद खाना में पार्क का निर्माण : 2.83 करोड़ रुपयेभागलपुर-अगरपुर फोरलेन निर्माण : 101.56 करोड़ रुपये
लोहिया पुल-अलीगंज फोरलेन निर्माण : 50.17 करोड़ रुपये
लोहिया पुल-अलीगंज और भागलपुर-कोतवाली फोरलेन के लिए बढ़ायी गयी निविदा की तिथि
लोहिया पुल-अलीगंज और भागलपुर-कोतवाली फोरलेन के निर्माण के लिए आरसीडी की ओर से निविदा की प्रक्रिया अपनायी जा रही है. दोनों प्रोजेक्ट के लिए जारी निविदा की तिथि बढ़ा दी गयी है. लोहिया पुल से अलीगंज तक की फोरलेन की परियोजना के लिए निविदा प्रक्रिया पहले से जारी थी, जिसमें तकनीकी बिड खोलने की तिथि 27 सितंबर निर्धारित थी. अब तकनीकी बिड 18 अक्तूबर को खोली जायेगी. वहीं, टेंडर भरने की अंतिम तिथि भी 18 अक्तूबर तक बढ़ा दी गयी है. पहले यह तिथि 22 सितंबर निर्धारित थी.
प्री-बिड मीटिंग अब 14 अक्तूबर को होगी, जो पहले 22 सितंबर को होने वाली थी. टेंडर दस्तावेज डाउनलोड करने का अवसर कांट्रैक्टरों को 10 अक्तूबर से मिलेगा. इधर, भागलपुर-कोतवाली फोरलेन के लिए तकनीकी बिड अब 04 नवंबर की जगह 25 नवंबर को खोला जायेगा. प्री-बिड मीटिंग 14 अक्तूबर की जगह 03 नवंबर को होगी. कांट्रैक्टरों के लिए टेंडर भरने की अंतिम तिथि भी 03 नवंबर के स्थान पर 24 नवंबर निर्धारित किया गया है. कार्यपालक अभियंता अरविंद गुप्ता ने बताया कि मंजूरी की प्रतीक्षा में तिथि बढ़ायी गयी थी. अब मंजूरी मिल गयी है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Bhagalpur News. शहर में आज रहेंगे दो मंत्री, सड़कों और पार्क निर्माण का करेंगे शिलान्यास appeared first on Naya Vichar.