गोपालपुर बाढ़ व कटाव से बचाव के लिए स्पर सात व नौ के बीच चार नये स्परों का निर्माण करवाया जायेगा. जानकारी जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता ई शैलेश कुमार ने स्पर सात व आठ के बीच ध्वस्त तटबंध के पुनर्निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान दी. उन्होंने बताया कि नये स्परों के निर्माण के लिए स्थल निरीक्षण से लेकर माॅडल प्राक्कलन तैयार कर हिंदुस्तान प्रशासन के गंगा बाढ़ नियंत्रण समिति को भेजा गया है. स्वीकृति मिलने पर स्परों का निर्माण कार्य शुरू करवाया जायेगा. नवगछिया अनुमंडल को बाढ़ व कटाव से निजात दिलाने के लिए तीन सौ करोड़ की राशि का प्राक्कलन बना कर हिंदुस्तान प्रशासन की स्वीकृति के लिए भेजा गया है. स्वीकृत मिलने पर आवश्यकतानुसारस्थानों पर नये स्परों के निर्माण व जर्जर तटबंधों की मजूबतीकरण का कार्य करवाया जायेगा. उन्होंने कार्यस्थल पर मौजूद कार्यपालक अभियंता व एसडीओ से प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट भेजने को कहा. ठेकेदार त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन कंपनी को संसाधन बढ़ा कार्य तीन पारियों में करवाने का निर्देश दिया .उन्होंने कहा कि कट प्वाइंट का काम विलंब से स्वीकृत हुआ. अतएव कट प्वाइंट को सील करने का काम युद्ध स्तर पर कर तय समय में पूरा करने का निर्देश दिया. कैंप कार्यालय से स्पर नौ से जहाज घाट तक चार ठेकेदारों से अलग-अलग कटाव निरोधक कार्य करवाये जा रहे हैं, ताकि गोपालपुर व रंगरा प्रखंड के दर्जनों गांवों को कटाव व बाढ़ के दंश से बचाया जा सके. मौके पर कार्यपालक अभियंता ई गौतम कुमार, सहायक अभियंता ई अमितेश कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Bhagalpur news स्पर सात व नौ के बीच चार नये स्परों का होगा निर्माण appeared first on Naya Vichar.