Bhai Dooj Special Rangoli Design Photos: भाई दूज का त्योहार भाई-बहन के प्यार और रिश्तों को प्यार से भर देता है. इस दिन बहन अपने भाई के लिए भाई दूज का पूजा करती हैं और उनके लिए शुभकामनाएं भी मांगती हैं. इस दिन घर को सुंदर फूलों और रंगोली से सजाया जाता है और भाई के लिए तरह-तरह के पकवान भी बनाया जाता है. ऐसे में अगर आप भाई दूज के शुभ अवसर पर सुंदर और सिंपल रंगोली डिजाइन खोज रही हैं, तो इस आर्टिकल के जरिए आसानी से भाई दूज स्पेशल रंगोली डिजाइन अपने घर पर बना सकती हैं. आइए देखें सबसे सुंदर और यूनिक रंगोली डिजाइन.
भाई दूज स्पेशल थीम रंगोली डिजाइन | Bhai Dooj Special Rangoli Design

भाई दूज के थीम रंगोली डिजाइन में आप भाई बहन का कार्टून टाइप चित्र बनाकर रंगोली के ऊपर फूलों से सजा सकती हैं. ये डिजाइन भाई दूज के लिए सबसे बेस्ट होगा.
रंग-बिरंगी रंगोली डिजाइन | Colorful Rangoli Design

अलग-अलग रंगों के मिश्रण से बनाई रंगोली घर में रौनक लाती है. छोटे बच्चों के लिए भी ये बनाना बहुत आसान होता है. इसे आप फूलों से भी बनाकर ट्राई कर सकती हैं.
ब्यूटीफुल रंगोली डिजाइन | Beautiful Rangoli Design

हर कोई अपने घर पर सुंदर रंगोली बनाना पसंद करता है, इसके लिए आप इन रंगोली डिजाइन को भाई दूज के शुभ अवसर पर आसानी से बना सकती हैं. ये बनने के बाद आपके घर की रौनक को चार चांद लगा देगी.
यह भी पढ़ें: Bhai Dooj Vastu Tips: तिलक के वक्त इन छोटी बातों का ख्याल रखने से बढ़ेगा प्यार और भाई की होगी तरक्की, जानें वास्तु के खास नियम
सिंपल रंगोली डिजाइन | Simple Rangoli Design

अगर आपको कम समय में आसानी से सुंदर और सबसे अलग रंगोली बनाना है तो इस डिजाइन को घर के आंगन या मेन गेट पर जरूर बनाएं. इसे बनाने में आपको समय भी कम और ज्यादा मेहनत भी नहीं लगेगी.
भाई दूज स्पेशल रंगोली डिजाइन | Bhai Dooj Special Rangoli Design

भाई दूज पर भाई का स्वागत करने और घर सजाने के लिए खास रंगोली डिजाइन बनाना परंपरा है. इसके लिए आप रंगोली को फूल, रंग और पत्ते वाले पैटर्न से सजा सकती हैं. इस रंगोली में भाई-बहन के प्यार और त्योहार की खुशियां झलकती हैं.
यह भी पढ़ें: Bhai Dooj Gift Ideas For Sister: इस भाई दूज अपनी बहन को दें ये यादगार गिफ्ट, जो बनाएं रिश्ते को और भी प्यारा और खास
The post Bhai Dooj Special Rangoli Design Photos: सिंपल और ब्यूटीफुल, यहां देखें भाई दूज स्पेशल रंगोली डिजाइन appeared first on Naya Vichar.