हिंदुस्तानीय कम्युनिस्ट पार्टी की नवगछिया नगर क्षेत्र अंतर्गत चांद नगर में करोड़ों की छह कट्ठा जमीन पार्टी के ही पूर्व जिला सचिव ने अन्य लोगों को बेच दी. इतना ही नहीं पार्टी की ओर से आरोपी पूर्व सचिव राजेंद्र मंडल को पूरी तरह से पार्टी से निष्कासित कर दिया गया.
वर्तमान जिला सचिव देव कुमार यादव ने कहा कि पार्टी किसी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेगी. पूर्व जिला सचिव के विरुद्ध कार्रवाई करने के साथ उक्त जमीन को बचाने के लिए कानूनी लड़ाई में जुट गयी है. नवगछिया के शहरी क्षेत्र में छह कट्ठा जमीन थी, जिसमें कुछ में कंस्ट्रक्शन भी था. इस जमीन की कीमत करोड़ों में है. एक कट्ठा जमीन की कीमत 50 लाख तक है, जबकि चर्चा है कि छह कट्ठा जमीन 1.20 करोड़ में बेची गयी है. दरअसल जिस समय जमीन खरीद की गयी थी, उस समय जिला सचिव राजेंद्र मंडल थे. पार्टी की ओर से पार्टी के नाम से जमीन ली गयी थी, लेकिन उसमें कुछ कारण से उनका नाम भी जोड़ा गया था. हालांकि इस जमीन पर पार्टी का कब्जा बना हुआ है.
जिला सचिव पद से भी हटाये गये थे राजेद्र मंडल
जिला सचिव देव कुमार यादव ने बताया कि पहले भी जिला सचिव रहते हुए भागलपुर भीखनपुर स्थित कार्यालय में निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार व अन्य गंभीर आरोप में पद से हटाया गया था. सुधरने का मौका दिया गया था, लेकिन पार्टी को बढ़ाने की बजाय पार्टी को ही क्षति पहुंचाने का प्रयास करते रहे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post bhgalur news.नवगछिया नगर क्षेत्र में कम्युनिस्ट पार्टी की करोड़ों की छह कट्ठा जमीन बेचने का आरोप appeared first on Naya Vichar.