Bhojpuri: भोजपुरी इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव और पवन सिंह सबसे ज्यादा लोकप्रिय एक्टर और सिंगर है. हर महीने इनके कई गाने रिलीज होते है. शुक्रवार को पवन सिंह ने ‘धनिया में पनिया’ गाना रिलीज कर फैंस को खुश कर दिया, वहीं खेसारी लाल यादव ने आज यानी शनिवार को अपना नया गाना ‘शाम है धुआं धुआं’ रिलीज किया है. ‘टी-सीरीज हमार भोजपुरी’ नामक यूट्यूब चैनल पर 3 घंटे पहले इस गाने को रिलीज किया है, जिसे अब तक 4.7 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके है. साथ ही फैंस गाने की तारीफ कर इसे ट्रेंडिंग बता रहे है.
खेसारी-पारुल ने इंटरनेट पर लगाई आग
आपको बता दें, पांच दिन पहले ही खेसारी का नया गाना ‘जतवा के दांतवा’ रिलीज किया गया था, जिसे अब तक 21 लाख व्यूज मिल चुके है. आज उनका रोमांटिक ‘शाम है धुआं धुआं’ रिलीज हुआ है, जिसे खेसारी लाल यादव और सृष्टि हिंदुस्तानी ने अपनी आवाज में गाया है. इस गाने को मास्टर प्रिंस ने डायरेक्ट किया है और इसके बोल आदर्श सिंह ने लिखा है, साथ ही इसे कम्पोज किया है. गाने में खेसारी लाल यादव और पारुल यादव की जोड़ी ने इंटरनेट पर आग लगा दी है. उनदोनों की केमिस्ट्री और उनके डांस मूव्स फैंस को बहुत अट्रैक्ट कर रहे है.
पारुल की अदाओं पर फिदा है खेसारी
गाने की शुरुआत पारुल यादव के अदाओं से होती है, जहां वह काले रंग की साड़ी में बहुत ही जबरदस्त लग रही है. उसके बाद खेसारी लाल के साथ वह रोमांटिक अंदाज में नजर आती है. पारुल यादव के मूव्स और उनके एक्सप्रेशन फैंस को अपनी ओर खींच रहे है. दोनों के बीच नोकझोंक और रोमांस के तड़के ने इस गाने को और भी शानदार बना दिया है. इस गाने के व्यूज हर एक मिनट में लगातार बढ़ते जा रहे है. यह गाना खेसारी लाल यादव की ट्रेंडिंग गानों में से एक है, जो इंटरनेट पर वायरल हो गया है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: ‘धनिया में पनिया’ गाने में पवन सिंह से नाराज हुई प्रिया रघुवंशी, आंसू पोछते दिखे पावर स्टार
The post Bhojpuri: खेसारी लाल यादव और पारुल यादव के इस रोमांटिक गाने ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी appeared first on Naya Vichar.