Bhojpuri: भोजपुरी सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू और एक्ट्रेस काजल राघवानी अपनी आने वाली फिल्म को लेकर सुर्खियों में है. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अपनी नई फिल्म ‘प्रेम विवाह’ के मुहूर्त की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की थी. इसके बाद दोनों ने अब एक नई तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह ‘प्रेम विवाह’ के बाद माता के दर्शन करने और आशीर्वाद लेने के लिए मंदिर पहुंचे. अरविंद और काजल ने पहली बार एक साथ फिल्म में काम किया है, जिसके बाद फैंस उनकी नई जोड़ी ऑन स्क्रीन देखने के लिए बहुत उत्साहित है.
जल्द आ रही है अरविंद-काजल की ‘प्रेम विवाह’
अरविंद अकेला कल्लू और काजल राघवानी ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें दोनों माता की मूर्ति के सामने हाथ जोड़े बैठे नजर आ रहे है. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘प्रेम विवाह के बाद मिल गया माता चंद्रिका देवी जी का आशीर्वाद, जय माता दी. प्रेम विवाह कमिंग सून.’ इस पोस्ट के बाद फैंस की उत्सुकता और बढ़ गई है. फिल्म के टाइटल से ही इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह एक लव स्टोरी पर बनी फिल्म है, जिसमें दोनों के प्यार और शादी की कहानी को दिखाया जायेगा.
काजल और अरविंद का पिछला गाना
इस फिल्म के अलावा हाल ही में काजल राघवानी का छठ स्पेशल भोजपुरी गीत यूट्यूब पर रिलीज हुआ है, जो रिलीज होते ही फैंस के बीच वायरल हो गया है. ‘छठी माई के पावन परबिया’ गीत को समाचार लिखे जाने तक 23 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके है. अगर बात करें अरविंद अकेला कल्लू की, तो कुछ दिनों पहले ही उनका नया और धमाकेदार गाना ‘टिकुलिया’ रिलीज हुआ है, जिसने आते ही फैंस को दीवाना बना दिया है. साथ ही अरविंद ने अपने वाले नए गाने ‘रात वाला दरद’ का ऐलान कर दिया है, जो जल्द ही रिलीज हो जायेगी.
ये भी पढ़ें: Chhath Special Geet: पवन सिंह-पलक मुच्छल का छठ गीत हुआ वायरल, ‘सभे घाटे चल गईल’ में दिखा भक्ति और इमोशन का संगम
ये भी पढ़ें:ये भी पढ़ें: Akshara Singh Chhath Geet: परिवार के साथ छठ मनाने के लिए अक्षरा सिंह ने छोड़ी फिल्म की शूटिंग, वायरल हुआ ‘छठी मैया’ गीत
The post Bhojpuri: ‘प्रेम विवाह’ करने के बाद आशीर्वाद लेने मंदिर पहुंचे अरविंद अकेला कल्लू और काजल राघवानी, इंटरनेट पर वायरल हुई तस्वीरें appeared first on Naya Vichar.