Bhojpuri Song: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री आजकल अपने दमदार गानों और वीडियोस की वजह से सोशल मीडिया पर छाई हुई है. हर दिन कोई न कोई नया गाना इंटरनेट पर वायरल हो जाता है, जिसे लोग बार-बार देखना पसंद करते हैं. ऐसा ही एक ताजा गाना इन दिनों दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है जिसका नाम है ‘थप्पड़ मारुंगी.’ तो चलिए जानते हैं इस गाने की खासियत के बारे में जो इससे इतना वायरल कर रहा है.
टशन भरा भोजपुरी गाना
‘थप्पड़ मारूंगी’ एक फुल ऑन एंटरटेनमेंट से भरा भोजपुरी गाना है, जिसमें मस्ती, टशन और मजेदार टकराव की झलक देखने को मिलती है. इस गाने को लोकप्रिय सिंगर समर सिंह और खुशबू तिवारी ने गाया है. गाने में लीड रोल में समर सिंह खुद नजर आ रहे हैं. गाने के बोल अलोक यादव ने लिखे हैं और संगीत दिया है एडीआर आनंद ने. इसका वीडियो डायरेक्ट किया है आशीष सत्यार्थी ने. गाने की थीम एक मजेदार नोकझोंक पर आधारित है, जो दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.
इंटरनेट पर छाया ‘थप्पड़ मारुंगी
गाना टी-सीरीज हमार भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है और मात्र दो दिनों में ही इसे 2.5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में दिखाई गई परफॉर्मेंस, खासकर डांस मूव्स और कैची लिरिक्स, लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इसकी तुलना ‘पुष्पा 2’ के डायलॉग और स्टाइल से भी की है. फैंस कमेंट्स में इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं और कुछ लोग तो इसे ‘भोजपुरी म्यूजिक का अगला ब्लॉकबस्टर’ तक कह रहे हैं.
यह भी पढ़े: भोजपुरी सिनेमा में नया धमाका, 26 अप्रैल को देखिये ‘क्यूंकि हर एक सास जरुरी होता है’ का जबरदस्त वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर
The post Bhojpuri Song: इंटरनेट पर गर्दा मचा रहा है ये भोजपुरी गाना, बार-बार देखा जा रहा धमाकेदार वीडियो appeared first on Naya Vichar.