Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा की जब बात होती है, तो काजल राघवानी और खेसारी लाला यादव का नाम जरूर लिया जाता है. हाल ही में इन दोनों स्टार्स का गाना ‘दिल बदतमीज हो गईल’ सोशल मीडिया पर जबरजस्त ट्रेंड कर रहा है. इस गाने ने रिलीज होते ही इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है और दर्शकों को दीवाना बना दिया है.
काजल और खेसारी की जोड़ी ने मचाया रोमांस का धमाल
‘दिल बदतमीज़ हो गईल’ फिल्म ‘संघर्ष’ का एक रोमांटिक और मस्ती से भरपूर गाना है. इस गाने की शुरुआत खेसारी लाल यादव से होती है, जो बाजार में शॉपिंग कर रहीं काजल राघवानी की खूबसूरती देखकर मंत्रमुग्ध हो जाते हैं. गाने के बोल में भी यही झलकता है कि कैसे एक लड़के का दिल एक लड़की की अदाओं पर बेकाबू हो जाता है. इस गाने को अपनी आवाज दी है प्रियंका सिंह और खेसारी लाल यादव ने, और लीड रोल में काजल राघवानी और खेसारी ही नजर आ रहे हैं. गाने की लोकेशन, कोरियोग्राफी और दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.
इंटरनेट पर छाया ‘दिल बदतमीज हो गईल’
रिलीज होते ही इस गाने ने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया. ‘वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी’ चैनल पर इसे अब तक 23 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. सोशल मीडिया पर फैंस इसे बार-बार देख रहे हैं और कमेंट्स में काजल की अदाओं और खेसारी की एनर्जी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. यूट्यूब पर कई यूजर्स ने लिखा है कि ‘ये गाना बार-बार देखने लायक है’ और ‘काजल राघवानी का जलवा ही कुछ और है’. इस गाने ने भोजपुरी गानों की लिस्ट में एक बार फिर नया ट्रेंड सेट कर दिया है.
यह भी पढ़े: Anupama Upcoming Twist: अनुज के बाद राघव से शादी करेगी अनुपमा, बच्चों ने मारा ताना, किंजल हुई गिरफ्तार
The post Bhojpuri Song: काजल राघवानी के जलवे से थर्राया इंटरनेट, ‘दिल बदतमीज हो गईल’ बना वायरल सेंसेशन appeared first on Naya Vichar.