Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के दुनिया में एक नाम बहुत तेजी से फेमस हो रहा है, वह है नीलकमल सिंह. उनके फैन्स उन्हें प्यार से ‘भोजपुरी का यो यो हनी सिंह’ कहते हैं. नीलकमल के गाने, उनका अंदाज और वीडियो में दिखने वाला स्टाइल सबको बहुत पसंद आता है. उन्होंने सनी लियोनी और आकांक्षा पुरी जैसी मशहूर एक्ट्रेसेज के साथ काम किया है, और उनकी जोड़ी लोगों को बहुत पसंद आई है.
सनी संग दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री
नीलकमल सिंह और सनी लियोनी का सुपरहिट गाना ‘लड़की दीवानी’ यूट्यूब पर जमकर धूम मचा रहा है. इस गाने में नीलकमल का स्टाइलिश रैप और सनी लियोनी की ग्लैमरस अदाओं का शानदार मेल देखने को मिला. दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया, और यही वजह है कि गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. ‘लड़की दीवानी’ को सिर्फ 13 दिनों में ही 19 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और यह गाना म्यूजिक लिस्ट में टॉप पर ट्रेंड कर रहा है. नीलकमल का अलग अंदाज और सनी की मौजूदगी ने इस गाने को और भी खास बना दिया है.
आकांशा पुरी और अनु मलिक के साथ ‘आग लगा दी’ गाना
होली के मौके पर रिलीज हुए गाने ‘आग लगा दी’ में नीलकमल सिंह ने आकांक्षा पुरी और अनु मलिक के साथ मिलकर धमाल मचाया. इस गाने में आकांक्षा की अदाएं और नीलकमल का स्वैग दर्शकों को खूब भाया. गाने को 6 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और यह यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है.
नीलकमल का स्टाइल
नीलकमल सिंह अपने हिप-हॉप स्टाइल और रैपिंग के लिए जाने जाते हैं. उनके गाने जैसे ‘ओढ़नी सर सर सरके’, ‘गाना डीजे पा पाजी’, ‘हीरोइन’, ‘चांद सा चेहरा’ और ‘कमर अप कमर डाउन’ दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. इन गानों में उनका स्वैग और रैपिंग अंदाज उन्हें भोजपुरी का यो यो हनी सिंह बनाता है.
यह भी पढ़े: Bhojpuri Movie: जब शालीन थी भोजपुरी सिनेमा, 5 लाख में बनी इस फिल्म ने रचा इतिहास, पहले राष्ट्रपति ने भी बढ़ाया था हौसला
The post Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के यो यो हनी सिंह ने सनी लियोनी को बनाया ‘दीवाना’, आकांक्षा पुरी संग लगाई ‘आग’ appeared first on Naya Vichar.