नया विचार – भोजपुरी लिटिल सिंगर आर्यन बाबू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने अपनी मधुर आवाज में गाना गाया. जिससे सीएम नीतीश और उनके साथ मौजूद जदयू के अन्य नेता मुस्कुराते हुए दिखे. यह घटना जदयू की तरफ से आयोजित महाराणा प्रताप की जयंती समारोह में हुई. जो जदयू एमएलसी संजय सिंह के आवास पर आयोजित किया गया था.
आर्यन बाबू ने अपने गाने में कहा, “सजा दो घर को रौशन सा मेरे प्रशासन आए हैं.” इसके बाद उन्होंने सीएम नीतीश की स्माइल और आंखों की तारीफ की और कहा, “ऐ राजा जी अखिया बा नीला आसमान जइसन हो.” आर्यन का यह गाना सुनकर वहां मौजूद लोग हंसने लगे. इसके बाद उसने सीएम नीतीश के सामने जिए हो बिहार के लाला गाने को भी प्रस्तुत किया. देखें वीडियो https://youtu.be/XWu3HX8DgOU?si=iIWQvRGnZjaykn0-