Bhubaneswar: भुवनेश्वर की सड़कें गुरुवार को रणक्षेत्र में तब्दील हो गईं. 14 विधायकों के निलंबन के खिलाफ कांग्रेस नेता और विधायकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई. ओडिशा विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता घायल हो गए. पुलिस ने उन पर पानी की बौछार भी की.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर कुर्सियों से किया हमला
कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के जवानों के बीच झड़प हो गई. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के जवानों पर कुर्सियों से हमला किया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कांग्रेस नेताओं को पुलिस बल पर कुर्सियों से हमला करते हुए साफ देखा जा सकता है.
#WATCH | Bhubaneswar: Protest turns violent as Congress workers clash with Police personnel; Police resort to lathi charge to disperse the protestors
Congress workers are protesting outside Odisha Assembly against the suspension of 14 Congress MLAs from the House; Police use… pic.twitter.com/1D4Js5W5Oi
— ANI (@ANI) March 27, 2025
अनुशासनहीनता के आरोप में कांग्रेस के 14 विधायक निलंबित
ओडिशा विधानसभा की अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी ने बुधवार को सदन में अनुशासनहीनता के आरोप में कांग्रेस के दो और विधायकों को सात दिन के लिए निलंबित कर दिया. इससे पहले कांग्रेस के 12 विधायकों निलंबित कर दिया गया था. कांग्रेस विधायक राज्य में स्त्रीओं के खिलाफ अपराधों की जांच के लिए सदन की समिति के गठन की मांग को लेकर सात मार्च से विधानसभा में प्रदर्शन कर रहे हैं.
बीजद ने आरक्षण की मांग को लेकर सदन से किया था वाकआउट
मुख्य विपक्षी दल बीजू जनता दल (बीजद) ने प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा से वाकआउट किया था और शिक्षा, नौकरियों में एसटी, एससी और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आरक्षण की मांग की थी. बाद में बीजद विधायकों ने एजी चौक तक मार्च किया जहां उन्होंने बी आर आंबेडकर की प्रतिमा के पास उन्हें श्रद्धांजलि दी. विधानसभा के मुख्य द्वार पर उनकी सुरक्षाकर्मियों के साथ कथित तौर पर धक्कामुक्की भी हुई, क्योंकि पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रवेश को रोकने के लिए द्वार बंद कर दिया था.
The post Bhubaneswar Congress Protest: विधायकों के निलंबन पर कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन, पुलिस पर कुर्सियों से हमला appeared first on Naya Vichar.