नया विचार विभूतिपुर। प्रखंड क्षेत्र के साखमोहन निवासी ग्रामीण चिकित्सक मोहन कुमार झा व गृहणी हीरा कुमारी के पुत्र अंकित कुमार ने बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में साइंस में5वां टॉपर बना है,इनके टॉपर बनने से क्षेत्र में खुशी की लहर है।
अंकित बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं, इंद्रावती उच्च विद्यालय साखमोहन से मैट्रिक परीक्षा में भी 465अंक हासिल किए थे। मैट्रिक करने के बाद अंकित जीडी कॉलेज बेगूसराय में नामांकन कराकर बेगूसराय में रहकर ही इंटर की तैयारी करने लगे,इसके बाद उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया,इनके सफलता पर लोगों में खुशी की लहर है वही अंकित आगे चलकर आईआईटी एडवांस और यूपीएससी की तैयारी करना चाहते हैं।आपको बात दे कि बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में इस साल 641847 छात्राओं और 650466 छात्रों ने हिस्सा लिया था। कुल 86.5 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। आर्ट्स में 82.75 फीसदी, कॉमर्स में 94.77 और साइंस में 89.59 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। बीएसईबी इंटर की तीनों स्ट्रीम आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस का रिजल्ट ( BSEB 12th Result 2025 ) एक साथ आया है। बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा 1 से 15 फरवरी तक आयोजित की गई थी। परीक्षा में 12,92,313 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिसमें 6,41,847 छात्राएं और 6,50,466 छात्र शामिल हुए थे।