BRA Bihar University: मुजफ्फरपुर की बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी एक बार फिर चर्चा में है. इस बार BRABU ने एक छात्र को 100 अंकों में से 101 मार्क्स दिए हैं. इस तरह का अजूबा देखकर छात्र भी हैरान हैं और साथ ही लोग भी आश्चर्यचकित हो रहे हैं. बता दें, छात्र बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी में संचालित चार वर्षीय बीए बीएड कोर्स से जुड़ा है. सत्र 2021 – 25 बैच के तहत चौथे सेमेस्टर की मार्कशीट में इस तरह का मामला सामने आया है.

छात्र के मार्कशीट की तस्वीर शुक्रवार को सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर की जा रही है. चार वर्षीय बीएड कोर्स के छात्र को 101 अंक वाला अंकपत्र उसके कॉलेज में भेज दिया गया है. इसके बाद छात्र – छात्राओं ने विश्वविद्यालय की गंभीरता पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है.
विश्वविद्यालय के दो कॉलेजों को मिला संबंधन
बीआरएबीयू के तहत दो कॉलेजों को संबंधन मिला है. इसमें एक कॉलेज को अस्थायी नवसंबंधन और दूसरे को अस्थायी संबंधन दिया किया गया है. संस्कार हिंदुस्तानी स्कूल आफ एजुकेशन राजपुर, गौनाहा, पश्चिम चंपारण को आर्ट्स स्ट्रीम के लिए 16 विषयों में अस्थायी नव संबंधन मिला है. वहीं निशा डिग्री कॉलेज कटहरी, साठी पश्चिम चंपारण को कला के सात विषयों में 2025 – 29 के लिए अस्थायी संबंधन मिला है. इसको लेकर प्रशासन के उप सचिव अमित कुमार पुष्पक की ओर से विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को पत्र भेजा गया है.
ALSO READ: ई बिहार है भैया… शादी के कार्ड पर लिखा “TRE4 Applicant”, हंस-हंसकर लोटपोट हुए लोग
The post Bihar: कॉलेज ने दिया 100 में से 101 नंबर, छात्र की मार्कशीट हो रही वायरल appeared first on Naya Vichar.