Bihar: बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन को करारा झटका लगा है. पशुपति पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने साफ कर दिया है कि वह महागठबंधन का हिस्सा नहीं बनेगी. महागठबंधन की ओर से RLJP को केवल चार सीटों का प्रस्ताव दिया गया था. इसे पार्टी नेतृत्व ने अपर्याप्त और अस्वीकार्य बताया है. इसी मुद्दे पर रविवार को केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के आवास पर आपात बैठक बुलाई गई थी.
बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन को बड़ा झटका — पशुपति पारस की RLJP ने गठबंधन से किनारा किया।#BiharElections2025 #RLJP #Mahagathbandhan #PashupatiParas pic.twitter.com/uTIEEFmKvh
— Naya Vichar (@prabhatkhabar) October 12, 2025
नए विकल्प की तलाश में पारस
सूत्रों के अनुसार, RLJP अब नए नेतृत्वक विकल्पों की तलाश में है. बताया जा रहा है कि पार्टी के नेता AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर आजाद की पार्टी से बनाये हुए हैं. इन तीनों दलों के बीच बिहार में गठबंधन की बातचीत चल रही है.
पारस ने कहा कि उनकी पार्टी किसी भी गठबंधन में सम्मानजनक हिस्सेदारी चाहती है और यदि ऐसा नहीं होता तो वे स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने से भी पीछे नहीं हटेंगे. आने वाले दिनों में RLJP की अगली रणनीति को लेकर औपचारिक घोषणा कर सकती है.
The post Bihar: बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन को बड़ा झटका, कम सीट मिलने से नाराज इस पार्टी ने किया किनारा appeared first on Naya Vichar.