बिहार के लखीसराय में एक किसान की होली की खुशियों में असमाजिक तत्वों ने आग लगा दी. होलिका दहन के बाद किसान के खलिहान में आग लगाने की घटना सामने आयी है. हलसी थाना क्षेत्र अंतर्गत खौरमा गांव में होलिका दहन के बाद देर रात को यह घटना घटी है. अगले दिन सुबह-सुबह ग्रामीणों की नजर आग पर गयी तो पुलिस को इसकी सूचना दी गयी.
होलिका दहन के बाद खलिहान में लगा दी आग
मिली जानकारी के अनुसार, रात में होलिका दहन का आयोजन धूम-धाम से हुआ. उसके बाद कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा किसान सचिदानंद सिंह के पुत्र रामप्रवेश सिंह के खलिहान में आग लगा दिया गया. ग्रामीणो ने बताया कि गांव में होलिका दहन होने के बाद रात करीब एक बजे कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा खलिहान में आग लगा दिया गया था.
ALSO READ: घर लौट रहे लोगों की होली चोरों ने की बदरंग, पटना के रेलवे स्टेशनों पर विदेश से लौटे यात्री का भी बैग लेकर भागे
सुबह ग्रामीणों की पड़ी नजर
पीड़ित किसान रामप्रवेश सिंह ने बात कि असमाजिक तत्वों के द्वारा आग लगा दिया गया. सुबह पांच बजे जब ग्रामीण बहियार की तरफ जा रहे थे तभी उनकी नजर आग की तरफ गयी. उन्होंने देखा कि खलिहान में आग लगा हुआ. जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा हलसी थाना को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही हलसी अग्निशामक बल घटना स्थल पर पहुंचे.
रात भी जलता रहा खलिहान
धटनास्थल पर पहुंचने के बाद अग्निशामक बल एवं ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. वहीं किसाने ने दावा किया है कि आग लगने से लगभग 80 हजार रुपए का नुक़सान हुआ है. खलिहान में लगभग 70से 80 हजार नेवारी का पूंज लगा हुआ था एवं खलिहान में रवि फसल भी रखा था जो जलकर खाक हो गया. वहीं खलिहान देर रात से सुबह करीब पांच बजे तक धू-धू कर जलता रहा.
The post Bihar: लखीसराय में होलिका दहन के बाद किसान के खलिहान में लगायी आग, सुबह तक धू-धू कर जलता रहा फसल appeared first on Naya Vichar.