Bihar, अरविंद कुमार सिंह: सिवान जिला के दरौंदा थाना क्षेत्र में होली के दिन एक तरफ खुशी तो दूसरे तरफ गम देखने को मिला. नवलपुर के टोला में होली की रात्रि में नशे में धुत एक युवक ने 70 वर्षीय स्त्री की गला दबा कर हत्या कर दी है. घटना के संबंध में स्त्री के पति श्रीनाथ राम ने पुलिस को बताया कि मेरी पत्नी घर में थी. गांव का पंकज कुमार (30 वर्ष) अबीर स्पोर्ट्सने के लिए आया. मेरी पत्नी को घर में अकेला पाकर छेड़खानी करने लगा. जब वह इसका विरोध की तो उसने गला दबा दिया. जिसमें उसकी मौत हो गई. उसने साक्ष छुपाने के लिए जगह जगह ईंट से हमला भी किया है. जहां अभी भी जख्म के निशान पड़े है. इधर पुलिस को घटना की जानकारी हुई. जिसके बाद थाना अध्यक्ष छोटन कुमार, अपर थाना अध्यक्ष श्रवण पाल एवं अन्य पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. बता दें कि मृत स्त्री की पांच लड़की है. सभी की शादी हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें: होली के दिन गंडक में तैरता मिला 14 वर्षीय लड़का का शव, मचा हाहाकार, परिजन के सामने बेबस नजर आये SDPO
इसे भी पढ़ें: KK Pathak: केके पाठक की बुलडोजर वाली धमकी सुन राजद ने लगाई गुहार, प्रशासन से कर दी बड़ी मांग
इसे भी पढ़ें: IIT Patna में सीबीआई की रेड, PMO से जुड़ा है मामला, मचा हड़कंप
The post Bihar: 70 वर्षीय स्त्री ने छेड़खानी का विरोध किया तो गला दबा कर दी हत्या, पति बोला- ईंट से भी किया हमला appeared first on Naya Vichar.