Bihar Assembly Election 2025: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि प्रदेश में जब महागठबंधन की प्रशासन बनेगी, तो 100 प्रतिशत डोमोसाइल लागू किया जायेगा. प्रशासन में आते ही एक महीने के अंदर युवा आयोग का गठन करेंगे. साथ ही कहा कि बिहार प्रशासन की नौकरियों के लिए फॉर्म भरने का फीस माफ दी जायेगी. उन्होंने यह बातें मिलर हाइस्कूल में आयोजित युवा चौपाल कार्यक्रम के दौरान कहीं.
बिहार प्रशासन पर साधा निशाना
राजद नेता तेजस्वी ने कहा, “युवाओं को अगर नौकरी, रोजगार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा चाहिए तो राज्य की इस प्रशासन को बदलना पड़ेगा. एक युवा ही बिहार का अच्छा भविष्य लिख सकता है. राजद में सबसे ज्यादा विधायक और सांसद युवा हैं. यह युवाओं का प्रदेश है. यहां का मुख्यमंत्री भी युवा होना चाहिए.”
मुख्यमंत्री की पार्टी को दो बार हमने बचाया- तेजस्वी यादव
विधानसभा के बाहर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा, “जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुछ भी नहीं थे, तब भी लालू प्रसाद दो बार विधायक व एक बार सांसद बन चुके थे. लालू प्रसाद ने तो कितने मुख्यमंत्री बनाये और पीएम तक बनाया. उनकी बात को रहने भी दीजिए, हमने दो बार नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया है. हमने उनकी पार्टी को बचाया है. आज बिहार में तीसरे नंबर की पार्टी जदयू है.”
इसे भी पढ़ें: RSS: मोहन भागवत के आगमन से पहले भगवामय हुआ वीरपुर, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा एजेंसी की नजर, परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर
इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: लगातार 48 घंटे बिहार के 7 जिलों में होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
पढ़ें नया विचार की प्रीमियम स्टोरी: History of Munda Tribes 5 : पड़हा राजा के हाथों में होती थी शासन की कमान, आम सहमति से होते थे सभी कार्य
The post Bihar Assembly Election 2025: तेजस्वी यादव ने चुनाव से पहले स्पोर्ट्सा बड़ा दांव, बोले- प्रशासन बनी तो 100% डोमिसाइल को करेंगे लागू appeared first on Naya Vichar.