Bihar Best College: सिविल सर्विस को लेकर जुनून अगर देखना है तो बिहार के छात्रों से मिल लें. यही वजह है कि वर्षों से यूपीएससी सिविल सर्विस में बिहार के छात्रों ने इतिहास रचा है. इस कड़ी में आइए जानते हैं कि बिहार की किस यूनिवर्सिटी से सबसे ज्यादा आईएएस ऑफिसर निकले हैं. हालांकि इस यूनिवर्सिटी का रिकॉर्ड पिछले कुछ वर्षों में कम होता नजर आया है, लेकिन एक दौर था जब हर साल सिविल सर्वेंट यहीं से निकलते थे.
Bihar Best College: पटना यूनिवर्सिटी सबसे अव्वल
पटना यूनिवर्सिटी का नाम बिहार के टॉप कॉलेजों की लिस्ट में शामिल है. इस यूनिवर्सिटी की स्थापना वर्ष 1917 में हुई थी. इस यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेजों से कई दिग्गज निकल चुके हैं. पटना यूनिवर्सिटी से कई IAS और IPS भी निकल चुके हैं. ऐसे में इस यूनिवर्सिटी को UPSC टॉपर्स फैक्ट्री कहना गलत नहीं होगा. आइए इस यूनिवर्सिटी से निकले दिग्गज IAS-IPS के बारे में जानते हैं.
IAS सुनील कुमार बरनवाल
सुनील कुमार बरनवाल बिहार के सीनियर आईएएस अधिकारी हैं, जिन्होंने यूपीएससी परीक्षा में टॉप किया था. उनका जन्म 20 अगस्त 1970 को बिहार के गया जिले में हुआ था. सुनील कुमार की प्रारंभिक शिक्षा गया जिले में ही हुई है. इसके बाद उन्होंने पटना यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से एमबीए की डिग्री प्राप्त की.
IAS Rajiv Gauba: पूर्व कैबिनेट सेक्रेटरी
हिंदुस्तान के कैबिनेट सेक्रेटरी रह चुके IAS राजीव गौबा भी पटना यूनिवर्सिटी के ही छात्र हैं. राजीव गौबा पटना यूनिवर्सिटी से बीएससी फिजिक्स में गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके हैं. राजीव गौबा साल 2019 से कैबिनेट सेक्रेटरी के पद पर तैनात थें. पिछले साल वो इस पद से रिटायर हुए हैं. बता दें कि राजीव गौबा पटना यूनिवर्सिटी के पटना साइंस कॉलेज के छात्र रह चुके हैं.
आचार्य किशोर कुणाल
पूर्व आईपीएस आचार्य किशोर कुणाल ने पटना यूनिवर्सिटी से इतिहास और संस्कृत में ग्रेजुएशन किया. हाल ही में उनका निधन हो गया. आचार्य किशोर कुणाल अयोध्या मंदिर ट्रस्ट के संस्थापकों में से एक थे. वे 1972 में गुजरात कैडर से हिंदुस्तानीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारी बने. साल 2000 में पुलिस से रिटायर होने के बाद उन्होंने केएसडी संस्कृत यूनिवर्सिटी दरभंगा के कुलपति का पद संभाला.
IPS मेधा भूषण
यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा रैंक 185 प्राप्त करने वाली IPS मेधा भूषण भी पटना यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट रही हैं. इन्होंने पटना विमेंस कॉलेज से इतिहास विषय से ग्रेजुएशन किया. उनके पिता एसबीआई में मैनेजर और माता दूरदर्शन में एंकर रह चुकी हैं. मेधा ने साल 2019 की यूपीएससी परीक्षा शानदार रैंक से हासिल की है.
बिहार में UPSC टॉपर्स फैक्ट्री के नाम से मशहूर पटना यूनिवर्सिटी ने कई दिग्गजों को जन्म दिया है. इस यूनिवर्सिटी से असम के राज्यपाल रह चुके श्रीनिवास कुमार सिन्हा, बिहार के डिप्टी सीएम अनुग्रह नारायण सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान समेत कई हस्तियों ने पढ़ाई की है.
ये भी पढ़ें: कितनी पढ़ी-लिखी हैं RBI की डिप्टी गवर्नर पूनम गुप्ता? World Bank और IMF में भी कर चुकी हैं काम
The post Bihar Best College: बिहार की इस यूनिवर्सिटी से निकले कई दिग्गज IAS-IPS, कहलाता है UPSC टॉपर फैक्ट्री appeared first on Naya Vichar.