Bihar Board Result 2025 in Hindi: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से 25 मार्च 2025 को 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. परिणाम दोपहर 1.30 बजे जारी किया जाएगा. बिहार बोर्ड कक्षा 12 के परिणाम (Bihar Board Results 2025) देखने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा. 2025 में बिहार बोर्ड सबसे पहले रिजल्ट जारी करने वाला बोर्ड बन गया है. ऐसे में आपको समझना जरूरी है कि बिहार बोर्ड सबसे पहले रिजल्ट क्यों जारी करता है जिसके बारे में यहां बताया जा रहा है.
#BSEB #BiharBoard #Bihar #Inter_Result_2025 #BiharBoardResult pic.twitter.com/2c4iaBiRju
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) March 24, 2025
इसलिए सबसे पहले आता है Bihar Board Result 2025
बिहार बोर्ड रिजल्ट सबसे पहले आने की एक वजह यह है कि बोर्ड सबसे पहले एग्जाम कंडक्ट कराता है. वहीं, बिहार बोर्ड पहले 12वीं के नतीजे इसलिए घोषित करता है, ताकि छात्र बिना किसी परेशानी के ग्रेजुएशन में एडमिशन ले सकें. 12वीं का रिजल्ट पहले आने से छात्र काॅमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के लिए समय पर आवेदन कर सकते हैं. इसका मतलब है कि छात्रों को एडमिशन लेने में कोई समस्या नहीं होगी, और उन्हें सभी जरूरी प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा.
यह भी पढ़ें- Bihar Board 12th Result 2025: आज आ रहा बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, इस लिंक से करें चेक
बिहार बोर्ड परीक्षा 12वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें? (Bihar Board Result)
बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र अपनी रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं, इसके लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें:
- छात्र सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर “Bihar Board Result 2025” या “बिहार बोर्ड रिजल्ट” के लिंक पर क्लिक करें.
- रोल नंबर, रोल कोड और अन्य डिटेल्स दर्ज करें.
- सबमिट पर क्लिक करें.
- सबमिट करने के बाद आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा.
- रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेकर रखें.
रिजल्ट के बाद क्या करें? (Bihar Board Result 2025 in Hindi)
अगर किसी छात्र को अपने रिजल्ट पर कोई शिकायत हो तो वह बोर्ड द्वारा दी गई सुविधा का इस्तेमाल कर सकता है और अपनी एतराज दर्ज करवा सकता है. रिजल्ट आने के कुछ दिन बाद इस सुविधा के लिए एक विंडो खोली जाएगी. इसके अलावा जो छात्र परीक्षा में पास नहीं हो पाएंगे, उन्हें जुलाई 2025 में होने वाली इम्प्रूवमेंट परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा. इस परीक्षा में छात्र दो विषयों तक की परीक्षा दे सकते हैं.
इन तारीखों पर हुई थीं 12वीं बोर्ड परीक्षाएं (Bihar Board Exam)
इस साल बिहार बोर्ड की 12वीं (इंटरमीडिएट) की परीक्षाएं 1 फरवरी से 15 फरवरी 2025 तक हुईं, जिसमें करीब 13 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए. इसके बाद 10वीं (मैट्रिक) की परीक्षाएं 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक आयोजित की गईं और इनमें लगभग 15 लाख छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. सभी परीक्षाएं समय पर खत्म हो गईं थीं.
The post Bihar Board Result 2025: इसलिए सबसे पहले जारी होता है बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, समझें फाॅर्मूला appeared first on Naya Vichar.