Bihar Cabinet: पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिरे से कैबिनेट की बैठक बुलाई है. मुख्य सचिवालय स्थित मंत्रिमंडल कक्ष में शुक्रवार को शाम चार बजे से यह बैठक शुरू होगी. बैठक में सीएम नीतीश कुमार के अलावा सभी विभागों के मंत्री मौजूद रहेंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि चुनावी साल में मुख्यमंत्री राज्य के लोगों को बड़ी सौगात दे सकते हैं. बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होना है. चुनाव से पहले प्रशासन जनता से किए वह सभी वादे पूरे कर लेना चाहती है, जो राज्य के लोगों के साथ किया था.
चुनाव से पहले पूरा करेंगे कुछ काम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई बार इस बात को कह चुके हैं कि चुनाव से पहले सभी काम को पूरा कर लेना है. मुख्यमंत्री कई दफे कह चुके हैं कि सभी काम को पूरा करने के बाद ही जनता के सामने वोट मांगने के लिए जाएंगे. ऐसे में माना जा रहा है कि चुनाव से पहले जो भी कैबिनेट की बैठक होगी वह काफी अहम होगा. कैबिनेट की बैठक में प्रशासन उन प्रस्तावों पर अपनी मुहर लगाएगी जो काफी अहम हैं. राज्य में अबतक लाखों लोगों को नौकरी मिल चुकी है और प्रशासन लगातार इस पर काम कर रही है. मुख्यमंत्री ने राज्य के युवाओं से 12 लाख नौकरी और रोजगार का वादा किया था, जिसे वह हर हाल में पूरा कर लेना चाहते हैं.
नौकरी को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला
प्रशासन की ओर से विभागों से लगातार रिक्तियां मांगी जा रही है. बिहार प्रशासन ने 10 विभागों में खाली पड़े पदों पर एक साथ बंपर बहाली का आदेश जारी किया है. मुख्य सचिव ने सभी विभागों को नियुक्ति प्रक्रिया तुरंत शुरू करने का निर्देश दिया है. इस भर्ती से राज्य के युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार का मौका मिलेगा. बिहार प्रशासन ने 49 हजार 591 पदों को भरने की प्रक्रिया तुरंत शुरू करने का निर्देश दिया है. ऐसे में माना जा रहा है कि चुनावी साल में प्रशासन और भी कई सौगात राज्य के लोगों को दे सकती है.
Also Read: Road in Bihar: बिहार को मिला एक और एक्सप्रेसवे, 4000 करोड़ की लागत से बनेगा नारायणी-गंगा कॉरिडोर
The post Bihar Cabinet: सीएम नीतीश कुमार ने बुलाई कैबिनेट की बैठक, दे सकते हैं बड़ी सौगात appeared first on Naya Vichar.