Bihar Cabinet: बिहार कैबिनेट ने अररिया और खगड़िया में मेडिकल कॉलेज बनाने को मंजूरी दे दी है. मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया. इस बैठक में कुल 136 एजेंडों पर मुहर लगी. सीएम नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान अररिया और खड़िया में मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा की थी. जिसके बाद मंगलवार को कैबिनेट ने दोनों मेडिकल कॉलेजों के लिए कुल 862 करोड़ 34 लाख रुपये की मंजूरी दी है.
401 करोड़ से अररिया में बनेगा मेडिकल कॉलेज
अररिया में प्रशासनी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए 4 अरब 1 करोड़ 78 लाख रुपए की योजना राशि स्वीकृत की गई है. यह मेडिकल कॉलेज अररिया के लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. इस मेडिकल कॉलेज में 100 छात्रों के नामांकन की क्षमता और 330 बेड होंगे.
खगड़िया में 460 करोड़ से होगा निर्माण
इसी तरह खगड़िया में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल बनाने की घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान की थी, इसके निर्माण कार्य को भी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. इस पर 4 अरब 60 करोड़ 56 लाख रुपए खर्च होंगे. यह मेडिकल कॉलेज खगड़िया के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने में सहायक होगा.
Also Read : Pawan Singh: काराकाट या डिहरी किस सीट से चुनाव लड़ेंगी पवन सिंह की पत्नी, ज्योति ने बताया- इस पार्टी से चल रही बात
पहली बार एक साथ 136 एजेंडों पर लगी मुहर
मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में एक साथ 136 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है. जो कि एक नया रिकार्ड है. इसमें कई विभागों के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है. सबसे अधिक पथ निर्माण विभाग के 41 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है. वहीं जल संसाधन विभाग के 12 प्रस्तावों पर भी मुहर लगी है.
The post Bihar Cabinet: 862 करोड़ से अररिया और खगड़िया में बनेगा मेडिकल कॉलेज, कैबिनेट ने दी मंजूरी appeared first on Naya Vichar.