Bihar Chunav Public Opinion: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नया विचार की टीम मैदान में उतर चुकी है. यह टीम विभिन्न जिलों का दौरा करते हुए आम जनता के मूड को भांप रही है. इस कड़ी में हमारी टीम कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र के केला मंडी पहुंची. यहां युवाओं से बीतचीत के दौरान लोगों ने मुख्य रूप से शादी का मुद्दा उठाया. एक युवा ने कहा कि बिहार में प्रशासनी नौकरी के बिना शादी नहीं होती है और प्रशासनी नौकरी के लिए पैसा होना जरूरी है. क्योंकि बिहार में प्रशासनी नौकरी पढ़ाई से नहीं बल्कि पैसे से खरीदी जाती है.
बेरोजगार घूम रहे योग्य युवा
उन्होंने कहा कि यहां प्रशासनी नौकरी के बिना लड़के की शादी नहीं होती है. युवाओं ने विभिन्न एग्जाम का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि बिहार में प्रशासनी नौकरी की सीटें बिक रही है, जिस कारण योग्य युवा बेरोजगार घूम रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: बिहार चुनाव में घोड़ों को भी मिल रहा रोजगार, यहां के घोड़े बने नेताओं की पहली पसंद
The post Bihar Chunav Public Opinion: यहां दूल्हा से ब्याह न होता है… बढ़िया प्रशासनी नौकरी होगी तब्बे बढ़िया लड़की… appeared first on Naya Vichar.