Bihar Crime: गया. बिहार के गया पुलिस लाइन में गुरुवार की सुबह एक शव बरामद हुआ. संदिग्ध हालत में सब-इंस्पेक्टर की मौत की बात सामने आ रही है. सुबह सुबह हुई इस घटना के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल एसआई की मौत पर अधिकारी कुछ भी नहीं बोल रहे हैं. मृतक सब-इंस्पेक्टर का नाम नीरज कुमार बताया जा रहा है. नीरज कुमार लखीसराय के रहनेवाले बताए जा रहे हैं. मौत के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है.
सामने आ रही आत्महत्या की बात भी
बिहार में एक सब-इंस्पेक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. पुलिस लाइन में एसआई की मौत से हड़कंप मचा हुआ है. घटना गया जिले की है. बताया जा रहा है कि गया पुलिस लाइन में एसआई की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है. सब-इंस्पेक्टर द्वारा खुद की सर्विस रिवॉल्वर से गोलीमार की आत्महत्या की बात भी सामने आ रही है. गया पुलिस लाइन में गुरुवार की सुबह हुई घटना के बाद सभी लोग अपनी-अपनी तरफ से कयास लगा रहे हैं.
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल एसआई की मौत पर अधिकारी कुछ भी नहीं बोल रहे हैं. मृतक सब-इंस्पेक्टर का नाम नीरज कुमार बताया जा रहा है. नीरज कुमार लखीसराय के रहनेवाले बताए जा रहे हैं. इस घटना के बाद रामपुर थाना के पुलिस व वरीय अधिकारी घटनास्थल पहुंचे. मामले की जांच चल रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. सब-इंस्पेक्टर नीरज कुमार के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है.
Also Read: बिहार की 4 नदियों पर बनेंगे 12 नए पुल, इन शहरों से लोग अब तीन घंटे में पहुंचेंगे पटना
The post Bihar Crime: गया पुलिस लाइन में मिला शव, संदिग्ध हालत में सब-इंस्पेक्टर की मौत appeared first on Naya Vichar.